ओमप्रकाश कंडेला गुट 25 को आयोजित करेगा अभिनंदन समारोह
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सर्वजातीय कंडेला खाप के दूसरे गुट ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस गुट की शनिवार को हुई पहली कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से 23 जुलाई को कंडेला गांव के चबूतरे पर महाभोज के आयोजन का फैसला लिया गया। याद रहे कि खाप के ही एक गुट ने 25 जुलाई को खाप के चबूतरे पर प्रधान ओमप्रकाश कंडेला को सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया हुआ है।खाप के पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला की रहनुमाई में बने खाप के धर्मपाल कंडेला गुट की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बुलाई गई। इसमें दावा जिया गया कि कंडेला खाप के सभी 28 गांवों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल कंडेला ने बताया कि कंडेला खाप के मुख्य उद्देश्य आपस में भाईचारा बढ़ाना, सामाजिक सद्दभाव को मजबूत करना, किसानों व मजदूरों की मांगों को राष्ट्रीय स्तर तक उठाना तथा किसान आंदोलन को समर्थन करने जैसे प्रस्तावों का बैठक में अनुमोदन किया गया। -धर्मपाल गुट ने भी किया कार्यकारिणी का विस्तार-खाप के धर्मपाल गुट के प्रेस प्रवक्ता कर्मवीर लोहचब ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की।
इसमें रामनिवास शाहपुर कोषाध्यक्ष, रामदिया खोखरी महासचिव, रणधीर सिंह, प्रदीप शर्मा दालमवाला, हजूरा सिंह, ओम प्रकाश शर्मा शाहपुर,चंद्रपाल रविदासिया, दयानंद नंबरदार व महताब सिंह रूपगढ़ को उप-प्रधान, छज्जू राम शर्मा जीतगड़ को सह-सचिव,अनिल लाठर मांडोखेड़ी को प्रधान सचिव, सोमदत्त रेढू को कानूनी सलाहकार, नंदी वाल्मीकि को विशेष कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। सोमदत्त रेढू (एडवोकेट) को खाप के इस गुट का लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।