न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।एक युवक को ग्रुप डी में लगवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद न तो उसे नौकरी लगवाया और न ही राशि वापस की। जब राशि वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने अब 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।खुंगा कोठी के युवक यशपाल ने एसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में उसके पिता की मौत हो गई थी। एक दिन उसके मामा के साथगंगाना गांव का मनोहर देशवाल आया और उसे कहा कि वह उसे सरकारी नौकरी लगवा देगा। जब भी उसका कोई इंटरव्यू या परीक्षा आए तो बता देना। फिर 17 नवम्बर 2018 को ग्रुप डी की परीक्षा आ गई और उसने मनोहर देशवाल को रोल नम्बर दे दिया।
वह बोला कि जब वह चंडीगढ़ जाएगा तो उसका काम करवा देगा। फिर एक दिन बोला कि भिवानी के महम रोड स्थित चोखानी मौहल्ला एक व्यक्ति की अच्छी जान-पहचान है। उससे बात करता हूं। उसके बाद एकदिन उसका फोन आया कि उसका पेपर 1-2 नम्बरों से रह गया है। इसलिए उसको 5 लाख रुपए देने पड़ेंगे। फिर दिसम्बर में वह घर आया और उससे 3 लाख रुपए ले गया। कुछ दिन बाद फिर उसने कहा कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए 2 लाख रुपए और देने होंगे। फिर उन्होंने उनके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 2 लाख रुपए डलवा दिया। 19 जनवरी 2019 को ग्रुप डी की परीक्षा का परिणाम आया और उसमें उसका नाम नहीं आया।
इस पर उसने मनोहर देशवाल को कहा कि उसका नाम नहीं आया है इसलिए उसके रुपए वापस कर दो। इस पर उसने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी एसआई रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मनोहर देशवाल और संजीव को नामजद कर उनके खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।