विधायक सुभाष सुधा के आदेश पर खरीदी जाएगी मशीन
पिपली डम्पिग स्थल पर बनाई जाएगी खाद
अब कचरे का सहजता से हो पाएगा प्रबंधन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर से निकलने वाले कचरे से गुरुग्राम की तर्ज पर अब खाद बनाने का काम किया जाएगा। इस कार्य के लिए ट्रामेल मशीन का प्रयोग किया जाएगा। इस मशीन की मदद से प्रतिदिन सैंकड़ों टन कचरे को खाद में बदलने का काम किया जाएगा ताकि शहर से निकलने वाले कचरे का सही निस्तारण किया जा सके। विधायक सुभाष सुधा ने जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया से इस योजना को लेकर बातचीत की है। विधायक ने कहा कि थानेसर शहर से प्रतिदिन हजारों टन कचरा निकलता है।
इस कचरे को पिपली में स्थित डम्पिग स्थल पर डाला जा रहा है। इस डम्पिंग स्थल पर कचरे के डालने से वहां पर कचरे के उंचे-उंचे ढेरों टिब्बों का निर्माण हो जाता है, जिससे रिसने वाले कैमिकल से भूमि प्रदूषण व भूजल भी दूषित होता है। इसके साथ-साथ बरसात के दिनों में कचरे से निकलने वाले पानी से बिमरियां फैलने का भी अंदेशा बना रहता है। कूड़े के ढेरों में अक्सर आग लग जाने से हवा में उठने वाला धुंआ पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में पर्यावरण सुरक्षा के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से कूड़े के ढेरों को खत्म करने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि टॉमेल मशीन के माध्यम से कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा। इस कार्य में कूड़े में मौजूद मिट्टी, प्लास्टिक कचरे व ठोस पदार्थ आदि को अलग किया जा सकेगा और इससे साथ-साथ गीले कचरे से खाद बनाने का काम भी किया जाएगा। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि ग्ररुग्राम में ट्रामेल मशीन के माध्यम से कचरे से खाद बनाने का काम किया जा रहा है। अब विधायक के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र के लिए इस मशीन को खरीदेने की कार्यवाही की जाएगी।