न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। साईबर अपराधी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने बताया कि साईबर अपराधी मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए विकसित किए गए नकली क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग मोबाइल एप्लिकेशन बना कर उसके माध्यम से निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा कर लोगो को आकर्षित कर ठगी का शिकार बना रहे है ।
जालसाज सोशल मीडिया और डेटिंग साइट के माध्यम से पीड़ित से संपर्क करते है और उनसे दोस्ती करते है । मैसेजिंग ऐप के माध्यम से पीड़ित से बात करते है । वे कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए आमने-सामने की बैठकों के अनुरोधों से बचते हैं । विश्वास हासिल करने के बाद पीड़ित को एक क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए मना लिया जाता है और पीड़ित को एक लिंक भेजा जाता है । जिससे पीड़ित को एप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है और क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग के लिए ऐप पर वॉलेट के साथ एक खाता बनाकर कुछ क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ।
इसको अपने वॉलेट में स्थानांतरित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है । जब पीड़ित क्रिप्टोकरंसी खरीद लेता है और उन्हें अपने खाते मे स्थानांतरण करने के लिए कहता है तो साइबर ठग बहाने बनाना शुरू कर देते हैं, और फिर अंत में स्कैमर्स पीड़ित के खाते को ब्लॉक कर देते है और पीड़ित द्वारा निवेश की गई राशि ठग ली जाती है । जालसाजो द्वारा पीड़ित से संपर्क को समाप्त कर दिया जाता है । इस प्रकार पीडित जालसाजों की ठगी का शिकार हो जाता है । इसके अलावा स्पीयर-फ़िशिंग भी जालसाजों द्वारा प्रयोग मे लाई जा रही है । जिसमे आमतौर पर ईमेल या अन्य ऑनलाइन मैसेजिंग के माध्यम से खुद को एक भरोसेमंद दोस्त या संस्था के रूप में बताकर पीड़ित व्यक्ति की संवेदनशील व गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली जाती है और ठगी का शिकार बनाया जाता है।
इसलिए आमजन से अपील है कि किसी भी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें । यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर विशेष रूप से क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करता है तो पूर्ण सत्यापन के बाद ही राशि निवेश करें । किसी प्रकार की अज्ञात थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने से बचें । कोई भी जानकारी सांझा करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी जूटा लें। साइबर सुरक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए टवीटर पर @CyberDost को Follow करे या cybercrime.gov.in पोर्टल की मदद ले सकते हैं।