न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।जेबीटी भर्ती मामले में सजा पूरी होने के बाद पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद अब बिलकुल वैसा हो रहा है,जिसका अनुमान था। माना जा रहा था कि अगले दिनों में चौटाला के विरोधियों पर तगड़े वार होंगे। हुआ भी ठीक वैसा ही,वो भी तब जब वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं। पिछले महीने एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे चौटाल चोटिल हुए थे. उनकी बाजू पर अभी प्लास्टर लगा है। हर परिस्थित में उनकी पहचान पहले भी एक सक्रियता के साथ जनता के बीच में रहने वाले नेता के रुप में रही है।
उन्होंने बातों बातों में अब कांग्रेस के नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर व्यक्तिगत प्रहार किया। उन्होंने कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और हरियाणा में हुड्डा सीएम थे,तब उन्होंने अपने पिता रणवीर सिंह हुड्डा के शव को दो गज जमीन नहीं दिलवा पाए थे।उन्होंने चौ. रणबीर सिंह हुड्डा का शव 5 दिन तक अस्पताल में ही रखा रहा था, ताकि दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए जगह मिल जाए,मगर महापुरुषों को जगह मांगने की जरूरत नहीं होती, उन्हें सरकार स्वयं जगह उपलब्ध कराती है।
चौटाला ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला,उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में देश को तीसरे मोर्चे की आवश्यकता है और हालात भी ठीक वैसे ही बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की दशा और दिशा तय करता आया है और हरियाणा में जल्द मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।