राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने निभाई हजारों साल पुरानी परंपरा
शक्तिपीठ को बताया भारत की धरोहर आध्यात्म और ज्ञान का स्त्रोत है मां भद्रकाली शक्तिपीठ- बंडारु दत्तात्रेय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद पहली बार हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे और 52 शक्तिपीठों में से एक हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली देवीकूप मंदिर पहुंचे और हजारों साल पुरानी घोड़े चढ़ाने की परंपरा को पत्नी और परिवार सहित निभाया। शक्तिपीठ पहुंचने पर राज्यपाल का पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा व ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वागत किया। पीठाध्यक्ष ने पौराणिक तीर्थ मां भद्रकाली मंदिर शक्तिपीठ के इतिहास की जानकारी दी,जिसके उपरांत राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने लेडी गवर्नर बसंता दत्तात्रेय,सुपुत्री विजयालक्ष्मी,दामाद डा.बी जिगनेश रेड्डी एवं परिवार के सदस्यों को साथ देवीकूप की परिक्रमा की और पूजा अर्चना के साथ यहां मां के चरणों में नारियल अर्पित कर चांदी के घोड़े चढ़ाए।
इसके पश्चात राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने मां भद्रकाली के दरबार में हाजिरी लगाई और पूजा अर्चना कर दरबार की परिक्रमा की। यहां पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने राज्यपाल और परिवार के सदस्यों को मां की चुनरी,नारियल और स्मृति चिह्न भेंट किया। यहां राज्यपाल ने शक्तिपीठ के विजिटर रजिस्टर में अपनी मां के प्रति अपनी भावना प्रकट की। उन्होंने लिखा मां भद्रकाली शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध पीठ है और हमारी धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने शक्तिपीठ को आध्यत्मिक और ज्ञान स्त्रोत का पवित्र स्थल और इसमें कुरुक्षेत्र के प्राचीन इतिहास का स्वरुप दिखता है।
उन्होंने लिखा की मां भद्रकाली श्रीदेवीकूप मंदिर शक्तिपीठ में इतनी अच्छी व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है। हर व्यक्ति अपनी प्रेरणा लेकर इसकी उन्नति और व्यवस्था को बनाने में अपना योगदान दे। इस मौके पर राज्यपाल ने मां भद्रकाली शक्तिपीठ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सामूहिक चित्र खिंचवाया और श्लोका पंडित को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा,डीसी मुकुल कुमार,एसपी हिमांशु गर्ग,केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता,डीआईपीआरओ नरेंद्र सिंह, निकुंज शर्मा, मां भद्रकाली सेवक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया, प्रोफेसर हेमराज शर्मा, राजेश शांडिल्य, रामपाल लाठर,सतपाल शर्मा, पिपली,सुरेंद्र गुप्ता,संजीव मित्तल,आशीष दीक्षित इत्यादि उपस्थित रहे।