न्यूज डेक्स संवाददाता
नरवाना। जयराम अस्पताल में रविवार को हवन यज्ञ करवाया गया। पुजारी गीताराम शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया जिसमें समिति के संयोजक विनोद मंगला व उप प्रधान राकेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने आहुति डाली। संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि समिति द्वारा नरवाना व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जयराम अस्पताल का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में आंखों व दांतों के डाक्टरों की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवाएं भी अस्पताल में शुरू होने जा रही हैं। इस अवसर पर समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने कहा कि जयराम अस्पताल में लोगों के लिए ईलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर प्रधान कैलाश सिंगला, उप प्रधान राकेश शर्मा, सचिव पवन मित्तल, कोषाध्यक्ष सतीश बंसल, प्रवीण दनौदा, ऋषिपाल गुप्ता, भूपसिंह व सुमित सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।