न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों की बैठक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुई। इनमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलेभर में 1 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं निकालने का फैसला किया गया।जींद शहरी मंडल की बैठक रोहतक रोड स्थित होटल ब्लू स्टार में हुई, रामराय मंडल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय जींद में हुई व पिल्लूखेड़ा मंडल की बैठक पिल्लूखेड़ा में आयोजित की गयी।जींद शहरी मंडल की बैठक की रोहतक रोड पर स्थित होटल ब्लू स्टार में हुई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा, जिला महामंत्री डॉ राजधानी मंडल के प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलकार डाहौला वरिष्ठ नेता सज्जन गर्ग उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण मिढा ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। अपने अलग-अलग संबोधन में वक्ताओं ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा पिछले 7 वर्षों के दौरान अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। विकास कार्य किए गए हैं, जिसमें मुख्य रुप से कश्मीर से 370 को हटाना राम मंदिर का निर्माण व अन्य बहुत से प्रमुख निर्णय है। किसानों को ₹6000 सालाना किसान सम्मान निधि देकर किसानों का मान बढ़ाया, वहीं फसलों के एमएसपी बढ़ाकर किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया।केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक किसानों की आय दोगुनी हो जाए।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डीसी विकास, सियाराम गोयल, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, मंडल महामंत्री किशोर तिवारी, राजेश जांगड़ा, जिला कोषाध्यक्ष भीम सैनी, जिला सचिव उषा बिड़लान, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष बलवंत सिंहमार, जिला संयोजक दिनेश व्यास, कृष्ण रोहिला, मायाराम देवली, अनिल सैनी, आशुतोष गालव, जयनारायण शर्मा, सुभाष सैनी, संजय वर्मा समेत मण्डल के सभी भूत प्रमुख शक्ति केंद्र प्रमुख व पालक व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।पिल्लूखेड़ा मंडल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमदत्त शर्मा, पूजा शर्मा व कर्मबीर सैनी विशेष तौर से पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, बैठक में मण्डल अध्यक्ष सुन्दर हाड़वा, महामंत्री मुकेश लूदाना, महेन्द्र कालवा समेत मण्डल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राम राम मंडल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मुकेश रामराय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल मलिक व मंडल प्रभारी विरेन्द्र खोखरी, जिला सचिव शीशपाल भाणा व विस्तारक सुशील बाल्याण उपस्थित रहे। बैठक में दलशेर लोहान, रत्न सिंह, रणबीर, मंजीत समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठको में वक्ताओं ने बताया कि संगठन की आगामी गतिविधियों के तहत स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे जिले में प्रत्येक मंडल में 1 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो पैदल यात्रा, साइकिल यात्रा व बाइक और गाड़ियों के माध्यम से निकाली जाएगी।