न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली।कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व क्रिकेटर राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे शह मात की जंग के बीच बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी का नया कैप्टन सिद्धू को चुन लिया है। अगले दिनों में पंजाब में सियासी हलचल और तेज नजर आने वाली है। बहरहहाल नवजोत सिंह सिद्धू वह कराने में सफल हो चुके हैं,जो चाहते थे। कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा बकायदा उनका नियुक्ति पत्र जारी कर की है। पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के साथ प्रदेश के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। कांग्रेस के इन चार कार्यकारी अध्य्क्षों में संगत सिंह,सुखविंद्र सिंह डैनी,पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा के नाम शामिल हैं। इसके लिए केसी वेणुगोपाल की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।