विधायक कृष्ण मिड्डा ने किया मूर्ति का अनावरण
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। गोहाना रोड स्थित जिला कारागार के पास चौक का नाम अब शहीद मदन लाल धींगड़ा चौक हो गया है। सोमवार को भारी बारिश के बीच जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने इस चौक पर लगाई गई शहीद मदनलाल धींगड़ा की मूर्ति का अनावरण किया। यहां विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर में सात चौकों का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने हैं। इनमें से पहले चौक का सोमवार को अनावरण किया गया है।
शहीद मदनलाल धींगड़ा एक ऐसे स्वाभिमानी युवा थे, जिनके रक्त में देशभक्ति का जज्बा था। यही कारण रहा कि अंग्रेजों के शासन काल में इस युवा ने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए विदेशी शासकों से लोहा लिया। ऐसे देशभक्तों को नमन करने के लिए सरकार द्वारा प्रदेशभर में चौंकों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जा रहे हैं ताकि युवा इनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले देशभक्त किसी धर्म अथवा वर्ग के नहीं होते हैं बल्कि वे पूरे देश के सपूत होते है। मदन लाल धीगड़ा ने देश को आजादी दिलाने के लिए विदेशी शासकों से टक्कर ली। आज भारत का प्रत्येक व्यक्ति ऐसे बहादुर युवक पर नाज करता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते विकास कार्यों में ब्रेक लगे थे लेकिन अब विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है। इन विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो वादे उन्होंने जींद की जनता से किए हैं उसके लिए वो बचनबद्ध हैं। इस मौके पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डा. एके चावला, रमेश खट्टर, राधेश्याम चिल्लाना, नंदलाल मिगलानी, वेद, गुलशन आहूजा, कालू आहूजा, बबलू गोयल, प्रवीण, विनय अरोड़ा, राजू बत्तरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।