साईनेज और ट्रैफिक लाईटस का कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
शहर के प्रवेश द्वारों को जल्द से जल्द सुंदर बनाने के कार्य को पूरा करे पूरा
उपायुक्त ने स्वच्छ और दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि स्वच्छ और दिव्य मिशन से कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुदंर बनाने के लिए किए जा रहे विकास कार्यो पर अब तक 3 करोड़ 87 लाख 63 हजार 176 रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा करने के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। इतना ही नहीं अधिकारियों को निर्धारित समयावधि से पहले सभी विकास कार्य पूरे करने होंगे। इस मामले में अब जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उपायुक्त मुकुल कुमार सोमवार को देर सायं उपायुक्त कार्यालय में स्वच्छ और दिव्य कुरुक्षेत्र के सीएसआर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर केडीबी और अन्य विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने बस क्यू शैल्टर के निर्माण कार्य, कुरुक्षेत्र के प्रवेश द्वारों तथा चौंकों पर और ग्रीन बेल्ट में लगाए जाने वाली लाईटस, पिपली रोड़ पर ग्रीन बेल्ट एरिया में विकास कार्यों, कुरुक्षेत्र-पिपली प्रवेश द्वार पर फुटपाथ बनाने और धोलपुरा पत्थर लगाने के कार्य, स्वच्छ और दिव्य कुरुक्षेत्र के सेनिटेशन सयंत्र और मशीनरी खरीदने बारे, स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने, शौचालय का निर्माण करने, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को स्थापित करने के साथ-साथ साईनेज बोर्ड लगाने से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि इस मिशन के तहत जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए और लम्बित कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और जिला प्रशासन के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत कुरुक्षेत्र में सीएसआर प्रौजैक्टस के तहत कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और दिव्य बनाने के लिए 7 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। इस प्रोजैक्ट के तहत सडक़ों के किनारे 100 शैडों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए केडीबी व हुडा के अधिकारी जगह तय करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा प्रोजैक्टस के तहत कुरुक्षेत्र में 4 बेहद आकर्षक बस क्यू शैल्टर बनाए जाने है और इस पर 17 लाख 51 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। डीसी ने कहा कि पिपली प्रवेश द्वार और विभिन्न चौंकों और शहर में ग्रीन बेल्ट और ओरनामेंटल लाईटस पर करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। इस प्रोजक्टस को अधिकारी गम्भीरता से ले ताकि निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। इस मौके पर एडीसी प्रीति, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, डीएमसी भारत भूषण् गोगिया, नगराधीश हरप्रीत कौर, केडीबी सदस्य उपेन्द्र सिंघल, एक्सईन विरेन्द्र कुमार, टीएफआई मुकेश कुमार, एक्सईन अमित मनोचा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।