सड़कें व पार्क हुए जलमग्न, कहीं रोड धंसे तो कहिए दीवारें टूटी
हालात पर किसी तरह काबू पाने निकला प्रशासनिक अमला
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जिलेभर में सोमवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे घरों व दुकानों में पानी घुसने पर विधायक, डीसी व अन्य अधिकारी सड़कों पर उतरे। सफीदों में सबसे ज्यादा 145 एमएम बारिश हुई। वहीं जींद में 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश से हालात बिगड़ गए। शहरी क्षेत्र में सड़कों और गलियों में कई फीट पानी भर गया। अर्बन एस्टेट, स्कीम नंबर 5 जैसी पाश कालोनियों सहित बाहरी कालोनियों के घरों में पानी भर गया। शहर में नवनिर्मित रोहतक रोड कई स्थानों पर धंस गई।लबालब पानी से भरे भिवानी रोड पर सवारियों से भरी राज्य परिवहन की बस गहरे गड्ढे में धंस गई। उसे क्रेन की मदद से लोगों ने बाहर निकला गया।
स्कीम नंबर 5 व 6 सहित बालभवन रोड पर जमा बरसाती पानी को अर्जुन स्टेडियम में दीवार तोड़कर छोड़ा गया। स्वर्ण जयंती पार्क की दीवार भी अनेक स्थानों से ढह गई, इस पार्क की पगडंडी भी अनेक स्थानों से धंसी। शहर के बुलबुल कॉम्प्लेक्स में 4 से 5 फ़ीट तक पानी जमा हो गया। रेस्टोरेंट सहित सभी कमरे पानी मे डूब गए। कुल मिलाकर शहर का कोई कोना या मार्ग ऐसा नही बचा, जिस पर 2 से 3 फ़ीट तक पानी न जमा हो।बरसाती पानी की निकासी ना होने से शहर में हाहाकार मच गई। जिसके बाद खुद बीजेपी विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा शहर के हालात का जायजा लेने के लिए निकले।
उन्होंने शहर के हालात देख कर डीसी, एसपी, नगर परिषद अधिकारियों को फोन कर बुलाया। विधायक मिढ़ा, डीसी डा. आदित्य दहिया, एसपी वसीम अकरम, जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई, एसडीएम दलबीर सिंह और नगर परिषद अधिकारियों ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्य मार्गों और घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए नगर परिषद ईओ सुशील कुमार को आदेश दिए गए कि जहां जरूरत हो सड़क उखाड़ें या दीवार तोड़ दें। जहां पंपसेट लगाए जा सकते हैं, वहां पंपसेट लगाएं। शहर के पाश इलाके स्कीम नंबर पांच-छह की गलियों और घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए अर्जुन स्टेडियम की दीवार तोड़ी गई। एसडी स्कूल के पुराने भवन के पास भरे पानी को निकालने के लिए रानी तालाब की दीवार तोड़ी गई। निरीक्षण के दौरान विधायक मिढ़ा को लोगों ने बदहाली पर खरी-खरी सुनाई। इस पर विधायक मिढ़ा ने नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द बरसाती पानी की निकासी कराने के आदेश दिए।
-जिले में कहां कितनी बारिश-जींद : 89 एमएमनरवाना : 93 एमएमउचाना : 80 एमएमसफीदों : 145 एमएमजुलाना : 80 एमएमअलेवा : 105 एमएमपिल्लूखेड़ा : 60 एमएम