न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा। इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात करके टीम तैयार की जाएगी और हर गांव की टीम के साथ प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। संदीप गर्ग लाडवा आज बाबैन के खेल ग्राऊड में खिलाडिय़ों से मुलाकात कर रहे थे। संदीप गर्ग ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य जनसेवा है और बेटियों की साक्षरता को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि अगर लाडवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें नेतृत्व सौंपा तो बेटियों को खेलों में आगे लाने के लिए अलग से खेल स्टेडियम का बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा प्रांत के अन्य हिस्सों की बेटियां ओलपिंक व वल्र्ड कप में पदक ला सकती है तो बाबैन की बेटियां भी देश का नाम चमका सकती है। इसलिए जो बेटी होनहार व मेधावी है उसकी प्रतिभा को आर्थिक कमी से नहीं पिछडऩे दिया जाएगा। संदीप गर्ग ने कहा कि मेरी सोच है कि हरियाणा के ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बेटियां भी राजनीति, खेल व शिक्षा में आगे आएं इसलिए उनके दिशा निर्देशों पर बेटियों का सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
गर्ग ने कहा कि ग्रामीणों को भी जाति-पाति व धर्म से ऊपर उठकर मानवता व भाईचारे के माहौल को कायम करना चाहिए। संदीप गर्ग ने कहा कि बेटियां आज स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर देश की तरक्की में सहयोग कर रही हैं लेकिन फिर भी समाज के नाकारात्मक लोग बेटियों के साथ कईं तरह की वारदातें कर रहे हैं जोकि हिंसात्मक है। इसलिए बेटियों के प्रति नाकारात्मक सोच रखने वालों के खिलाफ सभी को मिलकर आवाज उठानी। इसके अलावा भी संदीप गर्ग ने खिलाडिय़ों से कईं मसलों पर चर्चा की और नशे से दूर रहकर खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों की मांग पर उन्हें किट देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर खेल कोच संगीता व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।