7 जुलाई को झील गांव के समीप रजवाहे में डूबने से हुई थी मौत
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।करीब 2 सप्ताह पहले झील गांव के पास एक रजवाहा में दोस्तों के साथ नहाने गये 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत होने के मामले में मंगलवार को परिजन तथा अन्य गणमान्य लोग एसपी वसीम अकरम से मिले, जहां उन्होंने नरवाना सदर पुलिस पर दोनों पक्षों के बीच समझौत के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया,वहीं मृतक के दोनों दोस्तों को पकडऩे के बाद भी पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं दिखाई है और न ही उनको अभी तक कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में एसपीसे कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। जिस पर एसपी वसीम अकरम ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई करेगी।
मंगलवार को हरीराम दीक्षित, रामफूल शास्त्री, रामभगत शास्त्री, फूलचंद शास्त्री, शिवकुमार वेदपाठी, रामफल शर्मा, सुरेश शर्मा, रणजीत शर्मा,महावीर शर्मा, आनंद शर्मा, श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि नरवाना सदर पुलिस ने मृतक के दोनों आरोपियों को उसी दिन 7 जुलाई को कुछ घंटों बाद हीगिरफ्तार कर लिया और उसी दिन से लेकर अब तक पुलिस हिरासत में है, लेकिन सदर पुलिस इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं दिखा रही है, जबकि पुलिस दोनों पक्षों को बार-बार थाने में बुला रही है और दोनों पक्षों पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
7 जुलाई को मिला था युवक का शव-थुआ गांव के श्याम सुन्दर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके मामा का लडक़ा मनीष 5 जुलाई को उनके घर आया था। 7 जुलाई दिन बुधवार शाम को मनीष के पास केशव नाम के एक युवक का फोन आया था। उसने मनीष को कहा था कि शामदो गांव के बस स्टैंड पर आ जा वह वहां कार लेकर आ रहा है। मनीष केकहने पर श्याम मनीष को बाइक पर बैठाकर शामदो बस स्टैंड पर छोड़ आया था और मनीष केशव नाम के युवक के साथ बुलैनो कार में सवार होकर जींद की तरफ निकल गया था।
इसके बाद मनीष ने व्हाट्सअप पर चैट पर बताया था कि उसके दोस्तकेशव और अंकित झील गांव के पास रजवाहा पर ले जाकर जबरदस्ती शराब पिला रहे हैं। कुछ ही देर में गौरव के पास फोन आया कि मनीष रजवाहा में डूब गया है।इसके बाद परिजन झील गांव के पास से गुजरने वाली बरसोला माइनर पर पहुंचे तो वहां मौजूद अन्य युवकों की सहायता से मनीष को रजवाहा से ढूंढकर बाहर निकाला गया था तो वह बेहोश हालत में मिला था। परिजन उसे लेकर नरवाना केसामान्य अस्पताल में पहुंचे थे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।