तय किए रेट के अनुसार ही टिप्पर चालक लोगों से लें, चार्ज कम या ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगरपरिषद के जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि थानेसर में कूड़ा उठाने के लिए जो टिप्पर लगाए गए हैं उनके चालक लोगों से तय किए गए हिसाब से कूड़ा चार्ज करें। उन्होंने चालकों को सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी से कम या ज्यादा रेट लेने शिकायत आई तो संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएमसी ने मंगलवार को अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कुछ टिप्पर चालक लोगों से गलत चार्ज वसूल कर रहे हैं। इससे जहां नगरपरिषद को तो आर्थिक हानि उठानी ही पड़ रही है साथ में भ्रष्टाचार की भी संभावना बनी रहती है। इसीलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जब भी कूड़ा चार्ज की रसीद लें वह तय रेट के हिसाब से हो तथा रसीद पर आपका नाम, पता और मोबाईल नंबर जरुर लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किस मकान, दुकान व होटल इत्यादि पर कितना चार्ज लगेगा इसकी पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए।
उन्होंने कहा कि 222 वर्गगज से नीचे का रिहायशी मकान 50 रुपए, पेन शॉप, चाय की दुकान 80 रुपए, 222 वर्ग गज से उपर का रिहायशी मकान, डेली नीडस व कपड़े की दुकान, ऑफिस के 2 कमरे, सरकारी स्कूल, वर्क शॉप, टॉयर पंचर शॉप, रेहड़ी चालक, स्टीट वेंडर 100 रुपए, कैमिस्ट शॉप, लेबोरेटरी 200 रुपए, फल व सब्जी की दुकान, रिटेल, वर्कशॉप, रिपेयर शॉप, क्लीनिक व दवाई की दुकान, कैन्फेशनरी व सब्जी की दुकान, ऑफिस 3 से 5 कमरे के 250 रुपए, वर्कशाप 300 रुपए, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, ढाबा, मिठाई की दुकान, कॉफी हाउस, प्रोविजनल स्टोर, जिस घर में गाय, पशु रखे जाते हैं 350 रुपए, मिठाई और सैनेक्स की बड़ी दुकानें, स्क्रैप डीलर 400 रुपए, बैंक, बे्रकरी की छोटी दुकानें, पीजी, हॉस्टल, प्राईवेट स्कूल 100 बच्चों से ज्यादा होने पर, गेस्ट हाउस 10 कमरों से ज्यादा, वर्कशाप रिपेयर, स्पेयर्स पार्टस शॉप, मीट शॉप 500 रुपए, धर्मशाला 550, बैंक फलोर एरिया 1000 वर्गफुट से ज्यादा, व्हीकल शोरुम, रिपेयर, स्पेयर पार्टस 750 रुपए, ऑफिस 6 से 10 कमरे, सरकारी कालेज, फल व सब्जी की दुकान, होल सेल 1000 रुपए, प्राईवेट स्कूल 100 से ज्यादा बच्चे, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 11 से 20 कमरे, फैक्टरी म्नयुफैक्चरिंग यूनिट रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, प्राईवेट कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग होम 50 बैड से ज्यादा 1500, ऑफिस 11 से 20 कमरे, ऑफिस 20 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 100 रुपए, अस्पताल, नर्सिंग होम 51 से 100 कमरे, बैंक्वेट हॉल, बड़े मॉल 2000 प्रति फलोर, अस्पताल, नर्सिंग होम 100 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 250 रुपए 2000 रुपए, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 21 से 30 कमरे, पीजी हॉस्टल, गेस्ट हाउस 30 से ज्यादा कमरे होने पर प्रति कमरा 500 रुपए 2500, डंपर की डिमांड करने पर 3000 रुपए, स्पेशल होटल 50 कमरे से ज्यादा होने पर प्रति कमरा 1500 से 2000 रुपए, ब्रेकरी म्नुयूफैक्चरिंग यूनिट 1200 रुपए, रेस्टोरेंट एवं बार 1700 रुपए का चार्ज नप द्वारा लिया जाता है।