न्यूज डेस्क हरियाणआ
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा की सरकार के लिये चिंता की बात ये है कि सीएम,स्पीकर,दो मंत्रियों,सात विधायक और तीन सांसद कोरोना संक्रमण प्रभावित हो चुके हैं। गत दिवस तो कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को जिस वाहन से मेदांत ले जाया जा रहा था,वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें वे बाल बाल बचे थे। अब प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल और सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
जेपी दलाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन दिन पहले कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन पुन: टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको घर पर ही आईसोलेट कर रहा हूं। जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
भूपेश्वर दयाल ने खुद फेसबुक पर पोस्ट करके कोविड पॉजिटिव आने की जानकारी दी है। भूपेश्वर दयाल ने लिखा है कि पिछले 1 हफ्ते से तेज बुखार और खराब तबीयत चल रही थी। हालांकि पिछले कोरोना टेस्ट निगेटिव आए थे, परंतु कल करवाया हुआ करोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो भी साथी इस दौरान मेरे संपर्क में आए हो उनसे आग्रह है कि सभी सावधानियां बरतें।
करनाल के सांसद संजय भाटिया को बीते कई दिनों से तेज बुखार आ रहा था। उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके साथ-साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, अम्बाला विधायक असीम गोयल, रतिया विधायक लक्षमण नापा, उनकी पत्नी, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, थानेसर विधायक सुभाष सुधा के बेटे साहिल सुधा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।