न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मिल ने कहा कि फसलों की सुगम खरीद, मुआवजा व अन्य योजनाओं का सीधा लाभ देने के लिए सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया हुआ है। प्रदेश सरकार चाहती है कि हर खेत की जानकारी सरकार के पास हो ताकि किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी मूंग की बिजाई का समय है। किसान मूंग की बिजाई कर सकते है। मूंग के बीज पर प्रदेश सरकार 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा अगर जिस किसान ने पिछली बार बाजरे की बिजाई की थी वहां पर इस बार मूंग की खेती करता है तो उसे प्रति एकड़ 4 हजार रुपए दिए प्रोत्साहन राशि के रुप में भी दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा की मूंग की खेते करने से जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खरीफ-2021 के दौरान प्रदेश में दलहनी व तिलहनी फसलों को बढ़ावा दे रही है ताकि किसानों की भूमि की उर्वरा शक्ति बढऩे के साथ-साथ राज्य में खाद्य तेल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सरकार का लक्ष्य है कि 70 हजार एकड़ क्षेत्र में बाजरा की बजाय दलहनी फसलें तथा 30 हजार एकड़ क्षेत्र में बाजरा की बजाय तिलहनी फसलों की बिजाई की जाए। इसके तहत किसानों को 4 हजार रूपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दलहनी फसलें लगाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है वहीं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने से प्रदेश में खाद्य तेल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इन फसलों के पंजीकरण के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।