न्यूज डेक्स संवाददाता
डबवाली। कॉलोनी रोड स्थित श्री अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर के बिल्कुल सामने एक सीवरेज का चैंबर है। जिस पर लगाए गए ढक्कन के साथ सड़क पर गहरा खढ्ढा बन चुका है। ऐसा लगता है कि संबंधित विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे की इंतजार में हैं। कॉलोनी रोड से गुजरते हुए किसी भी समय कोई भी दुपहिया वाहन चालक कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। कॉलोनी रोड निवासी चंद्र मोहन मोंगा ने बताया कि मंदिर के सामने बनाए गए चैंबर का ढक्कन कई बार टूट चुका है और लीपापोती करके ठीक कर दिया जाता है, लेकिन अब इस ढक्कन के साथ सड़क पर खढ्ढा बन चुका है।
आज जब बरसात आई तो उस समय कॉलोनी रोड पर जलभराव हो गया। जिससे आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को खतरे का सामना कर निकलना पड़ा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी रोड शहर की एक मुख्य सड़क है और इस सड़क पर जगह-जगह खढ्ढे बन चुके हैं जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बीएड कॉलेज के सामने बनाए गए दो सीवरेज चैंबर का आपस में कनैक्शन ही नहीं किया गया था, जिसके चलते सीवरेज ब्लॉक रहने लगा तो उसका कनैक्शन तो कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार व करिंदों द्वारा उखाड़ी गई सड़क को ठीक नहीं किया गया। जिससे बरसात के दिनों में कॉलोनी रोड पर जलभराव होने से खतरा बना रहता है।