केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की पहल से देश के सुप्रसिद्घ खिलाडिय़ों को साई ने दिया सम्मान
साई के महानिदेशक संदीप प्रधान व क्षेत्रीय निदेशिका ललिता शर्मा के प्रयासों से खिलाडिय़ों तक पहुंची टी शर्ट
कुरुक्षेत्र साई की तरफ से 6 खिलाडिय़ों तक पहुंचाई विशेष टी शर्ट
100 टी शर्ट पुहंचाई हरियाणा खेल निदेशालय के पास
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुराने सुप्रसिद्ध खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक के साथ जोडऩे की अनोखी पहल की है। इस पहल के तहत पहली बार भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से देश के लिए खेल चुके खिलाडिय़ों को ओलंपिक चिन्ह से लैस विशेष टी शर्ट देकर सम्मानित किया है। इस सम्मान के स्वरुप टी शर्ट को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान व साई की क्षेत्रीय निदेशिका ललिता शर्मा के आदेशानुसार खिलाडिय़ों के घर पहुंचाया गया है।
अहम पहलु यह कि कुरुक्षेत्र व आसपास के 6 खिलाडिय़ों को यह सम्मान दिया गया है। साई के महानिदेशक संदीप प्रधान के आदेशानुसार व क्षेत्रीय निदेशिका ललिता शर्मा के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश के सुप्रसिद्घ खिलाडिय़ों के पास टी शर्ट पहुंचाने का काम किया गया है। साई की तरफ से हरियाणा निदेशालय के पास करीब 100 टी शर्ट पहुंचाई गई है। यह टी शर्ट हरियाणा निदेशालय की तरफ से वितरित की जानी है।
इसके अलावा 6 टी-शर्ट कुरुक्षेत्र साई सैंटर तथा हरियाणा के अन्य साई सैंटरों के माध्यम से खिलाडिय़ों के घर टी शर्ट पहुंचा कर सम्मान दिया जा रहा है। इस पहल से पूर्व खिलाडिय़ों के चेहरे पर खुशी भी देखी जा सकती है। उनका कहना है कि पहली बार पुराने खिलाडिय़ों को साई की तरफ से याद किया गया है और ठीक ओलंपिक से पहले विशेष टी शर्ट देकर टोक्यो के साथ जोडऩे का काम किया है। साई की इस पहल से पुराने खिलाड़ी निश्चित ही जापान ओलंपिक के दुआएं करेंगे और यह दुआएं खिलाडिय़ों के प्रर्दशन मे निखार लाएंगी।
इसके साथ ही पुराने खिलाड़ी फिर से साई या प्रदेश खेल विभाग के साथ जुडक़र अपने अनुभवों से युवा खिलाडिय़ों को प्रेरित करेंगे। साई की क्षेत्रीय निदेशिका ललिता शर्मा के आदेशानुसार साई कुरुक्षेत्र के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने कुरुक्षेत्र से अर्जुन अवार्डी डा. दलेल सिंह, अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार, शाहबाद से अर्जुन अवार्डी जसजीत सिंह, यमुनानगर से ओलंपियन कर्णम मलहेश्वरी, अंबाला से अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र कौर, द्रौणाचार्य अवार्डी कृष्ण हुड्डा के धर ओलंपिक चिन्ह से लैस टी शर्ट को पहुंचाने का काम किया है।