पौधे देव स्वरूप होते हैं, ये हमें प्राणवायु देते हैं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला का 108 रुद्राक्ष के पौधे लगाने का संकल्प पूरा हो गया है तथा उनका और पौधे लगाने का क्रम इसी प्रकार जारी रहेगा। यह जानकारी उन्होंने भगवान परशुराम कॉलेज कुरुक्षेत्र की परशुराम वाटिका में रुद्राक्ष के पौधे लगाते हुए दी। प्रेरणा संस्था कुरुक्षेत्र एवं वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के तत्वावधान में 15 वें चरण में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत कॉलेज के परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भगवान परशुराम कॉलेज समिति के प्रधान सतपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरडब्लूए सेक्टर 30 के प्रधान पंडित सुरेश कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेरणा संस्थापक अध्यक्ष डा. जय भगवान सिंगला, इको क्लब खंड थानेसर के संयोजक डा. तरसेम कौशिक, विश्व हिंदू परिषद से अतुल शास्त्री, ट्रस्ट के महासचिव डा. केवल कृष्ण आरडब्लूए सेक्टर 30 के कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा इत्यादि ने रुद्राक्ष, हरशृंगार एवं फाइकस के पौधे लगाए।
इस अवसर पर सतपाल शर्मा ने कहा कि पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। जय भगवान सिंगला ने कहा कि पौधे देव स्वरूप होते हैं क्योंकि ये हमें प्राणवायु देते हैं। पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि डा. केवल कृष्ण के प्रयासों से 108 रुद्राक्ष के पौधे लगाने का संकल्प पूरा हुआ। विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक जन इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। डा. केवल कृष्ण ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि प्रेरणा और ट्रस्ट के माध्यम से इस अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी।