न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।पिछले साल 9 दिसम्बर शाम को रोहतक रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान के आगे से लैक्चरर के पांव में गोली मारकर 40 हजार रुपए से भरा बैग छीनने के आरोपी बीबीपुर गांव के कर्मबीर और ढिगाना गांव के रोहित उर्फ टिंकू को सिटी थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिए हैं। दोनों आरोपियों को 10 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था।गौरतलब है कि रोहतक रोड के राजकुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह शामलो में लैक्चरर के पद पर कार्यरत है। उसका छोटा भाई सुरेंद्र रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पास कबाड़ी की दुकान करता है।
9 दिसम्बर शाम को वह किसी कार्य से बाहर चला गया था। इस कारण वह दुकान पर बैठा था। शाम करीब साढ़े 6 बजे अपना कार्य निपटाकर कैश बैंग में डालकर दुकान सही कर चल पड़ा। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए। इनमें से 2 युवक उसके पास और तीसरा युवक बाइक स्टार्ट किए हुए था। दोनों युवकों ने उसे पिस्तोल दिखाते हुए कहा कि कैश दे दो। इसके बाद एक युवक ने पिस्तोल से उसके ऊपर गोली चला दी थी। गोली उसके पांव में जा लगी और वह वहीं गिर गया था। फिर दोनों युवकों ने उससे बैग छीन लिया था। बैग में 40 हजार रुपए तथा अन्य जरूरी कागजात थे।
उसके द्वारा शोर मचाने पर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए थे। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया था। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ गोली मारने, पैसे छीनने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी कर्मबीर उर्फ निहाला तथा रोहित उर्फ टिंकू को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उन्हें जिला जेल भेज दिया है।
अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने वाला जेल भेजा
सिटी थाना पुलिस ने अवैध पिस्तोल सप्लाई करने के आरोपी राजपुरा भैण के रिषी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी रिषी ने बीबीपुर के मनोज की हत्या के दौरान अवैध पिस्तोल मुहैया करवाया था। वहीं पिछले सप्ताह नई अनाज मंडी के पास पकड़े गए एक युवक को भी रिषी ने ही अवैध पिस्तोल दिया था।गौरतलब है कि डिटैक्टिव स्टाफ के एचसी राजेश कुमार ने बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी के पास एक युवक खड़ा है जो कि अवैध पिस्तोल लिए हुए है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की तो वहां एक युवक दिखाई दिया था।
पुलिस ने युवक को पकडक़र उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तोल और कारतूस बरामद हुआ था। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान बिरोली गांव के सुमित उर्फ छोटा के तौर पर बताई थी। पुलिस ने इस मामले में युवक को नामजद कर उसके खिलाफ आम्र्ज एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी राजेश कुमार ने बताया कि सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसको अवैध पिस्तोल रिषी ने ही दिया था। वहीं बीबीपुर में मनोज की हत्या के मामले में आरोपियों को अवैध पिस्तोल रिषी ने ही दी थी। पुलिस ने आरोपी रिषी को कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है।