न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद,25 अगस्त। रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान प्रीतपाल सिंह ढिल्लो को वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी क्लब द्वारा आऊट स्टेंडिंग प्रधान का अवॉर्ड दिया गया। यह जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान प्रीतपाल सिंह ढिल्लो ने कहा कि रोटरी क्लब समाजसेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह पूरे विश्व में समाजसेवा के कार्य करने वाले रोटरी क्लब के सदस्य है।
प्रीतपाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि वर्ष 2019-20 में बतौर प्रधान उनके द्वारा 01 जुलाई 2019 को डॉक्टर्स डे पर टीबी चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग 160 लोगों का चैकअप किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। 27 अप्रैल को क्लब के सदस्यों द्वारा 500 पौधे रोपित किए गए। स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम डिवाईन स्कूल में मनाया गया। इसके इलावा सतलुज स्कूल में यातायात सुरक्षा कार्यक्रम, अध्यापक दिवस पर अध्यापकों को सम्मानित करना, सरकारी स्कूल कलसाना, कल्याणा, लंडी में आरओ सिस्टम सहित वाटर कूलर लगवाए गए।
फ्री मैडिकल चैकअप कैम्पों के माध्यम से 217 लोगों की जांच, नि:शुल्क आंखों के जांच के शिविर में 83 लोगों की जांच व ऑपरेशन, मारकंडेय मदिर में 100 जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां, जूते, जुराबे देना, देवी मंदिर में 100 जरूरतमंद लोगों को कम्बल देना, ब्लड डोनेशन कैम्प में 160 यूनिट रक्त एकत्रित, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 2 लाख 5 हजार रूपये की राशि, डॉक्टरों के लिए 75 पीपीई किट्स, 2 हजार मास्क व सैनेटाईजर, सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए डयूल डैस्क देना जैसे कार्य कर उन्हें मन से संतुष्टि मिली है। क्लब के पूर्व प्रधान को अवॉर्ड मिलने पर क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।