न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बुधवार को कण्डेला में सर्वजातिय कण्डेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कण्डेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुनने और उसके विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इसमें 25 जुलाई को खाप के प्रधान ओम प्रकाश कण्डेला के अभिनंदन समारोह के लिए भी रणनीति तय की गई। कहा गया कि 25 जुलाई रविवार को प्रधान ओम प्रकाश कण्डेला के स्वागत समारोह में कण्डेला खाप से हजारों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
इस दौरान सभी के लिए महाभोज का आयोजन बी होगा। पदाधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श करने के बाद सर्वजातिय कंडेला खाप की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनेक पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। प्रधान ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि खाप ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसको गैर राजनैतिक रूप से निभाउंगा। सभी को साथ लेकर चलेंगे और विशेषकर खाप के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर उनके हित में काम करूंगा। हमेशा खाप के सभी गांवों की मागों को सांझा रूप से उठाएंगे, सभी गांव के विकास के लिए ही एक होकर खाप को ऊचाई तक लेकर जाएंगे।
ये बनाये पदाधिकारी-बैठक में सर्वजातीय कंडेला खाप की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इनमें उप प्रधान- सुरेन्द्र बैरागी अहिरका (डायरेक्टर कापरेटिव सोसायटी अहिरका) उप प्रधान पिछड़ा वर्ग हरियाणा, उपप्रधान- राव केदार सिंह पूर्व सरपंच खेड़ी तलौडा, सचिव-हरनारायण निर्वतमान सरपंच लोहचब, सलाहाकार- जिले सिंह रूहिल दालमवाला, चिकित्सक प्रकोष्ठ चेयरमैन- कुलदीप सिंह (पप्पू) शाहपुर,अध्यापक प्रकोष्ठ चेयरमैन- महेन्द्र कश्यप निवर्तमान सरपंच रायचन्दवाला, खेल प्रकोष्ठ उपचेयरमैन-पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मनोहरपुर, अध्यापक प्रकोष्ठ चेयरमैन- कलीराम पंजेठा मनोहरपुर, सचिव-बिजेन्द्र नम्बरदार जीवनपुर, खेल प्रकोष्ठ उप चेयरमैन-राज सिंह खेड़ी तलौडा, सचिव-नफे सिंह हरिजन खेड़ी तलौडा पूर्व सरपंच, अध्यापक प्रकोष्ठ उप चेयरमैन- राजेन्द्र खेड़ी तलौडा, सचिव- महेन्द्र (पप्पू) बरसाना, सचिव-कृष्ण कुमार सैन बोहतवाला, सह सचिव- सतपाल माला (सैसी) बोहतवाला, मुस्लिम प्रकोष्ठ चेयरमैन, राजबीर सिंह लोहचब, सह सचिव-जगत सिंह मनोहरपुर, सह सचिव- रामचन्द्र कण्डेला, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ चेयरमैन- रामफल शर्मा जीवनपुर व उप प्रधान- राजेश कण्डेला, सचिव-दलबीर श्योरण रामदासिया कण्डेला, सचिव- विकास ब्लॉक समिति सदस्य कण्डेला, सह सचिव-रघुबीर प्रजापत कण्डेला शामिल हैं।