मैसर्ज पिरामिड बिल्डर्स कंस्ट्रेक्शन कंपनी के तीन हिस्सेदारों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच शुरु
न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। दुनिया के सामने अगले दिनों में ओलंपिक गेम्स होंगे,मगर यह खेल शुरु होने से पहले बड़ा खेल उस ओलंपिक पदक विजेता के साथ हो गया,जिसने दो दशक पहले भारत को इकलौता ओलंपिक पदक दिलाकर लाज रखी थी। इस महिला खिलाड़ी का नाम सभी भली प्रकार जानते हैं,इनका नाम है कर्णम मलेश्वरी। इनसे 24 लाख 69 हजार रुपए एक कंपनी के हिस्सेदारों ने हड़पे हैं। मामला कुछ यों है कि कर्णम मलेश्वरी नेशनल वेट लिफ्टिंग एंड पावर लिफ्टिंग हाई परफारमेंस ट्रेनिंग एंड कोचिंग सेंटर के कंस्ट्रेक्शन के काम में गलत व अधिक पैमाइश करके मैसर्ज पिरामिड बिल्डर्स कंस्ट्रेक्शन कंपनी के तीन पार्टनरों ने मलेश्वरी से 24 लाख 69 हजार 883 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने कर्णम मलेश्वरी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जगाधरी सेक्टर-18 हुडा वासी कर्णम मलेश्वरी को 2000 में सिडनी ओलंपिक में पदक हासिल हुआ था। इसके बाद से वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव चाहड़ो में कर्णम मलेश्वरी नेशनल वेट लिफ्टिंग एंड पावर लिफ्टिंग हाई परफारमेंस ट्रेनिंग एंड कोचिंग सेंटर बनाना चाहती थीं। स्पोर्टस मिनिस्ट्री इंडिया द्वारा उसे यह सेंटर बनाने की मंजूरी भी दी गई है,जिसमें सरकार द्वारा कर्णम मलेश्वरी को पांच करोड़ का अनुदान भी दिया जाना है। सेंटर के कंस्ट्रेक्शन का कार्य स्पोर्टस मिनिस्ट्री की देखरेख में किया जाना था। फरवरी 2019 में सेंटर के कंस्ट्रेक्शन के बारे टेंडर पास किया गया। कर्णम मलेश्वरी ने आरोप लगाया कि कंस्ट्रेक्शन के काम में गलत व अधिक पैमाइश करके मैसर्ज पिरामिड बिल्डर्स कंस्ट्रेक्सन कंपनी के तीन पार्टनरों ने 24 लाख 69 हजार 883 रुपए हड़प लिए।