गीता ज्ञान संस्थानम में मनाया गया गुरु पूजा उत्सव
उपायुक्त मुकुल कुमार ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में गुरु पूजा उत्सव गीता ज्ञान संस्थानम में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने अपने गुरुस्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मानव कल्याण के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका शुभारंभ उपायुक्त मुकुल कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।
गुरु पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मानसिक दबाव को दूर करने में गीता पाठ सर्वश्रेष्ठ है। गीता पाठ से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है। गुरु पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गीता मनीषी ने कहा कि गुरु परमात्मा से मिलाने का एक मात्र साधन है। जो अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर चले, इस तत्व को शास्त्रों में गुरु कहा गया है। गुरु के बिना ज्ञान नही मिलता।
संसार का मोह भगवान की ओर नहीं जाने देता और जीव संसार की मोह माया में उलझा रहता है। केवल गुरु ही प्राणी को भगवान की ओर ले जाने का रास्ता दिखाता है। स्वामी जी ने कहा कि हिंदू धर्म बहुत उदार है। इसमें व्यास पूजा की परम्परा है। भगवद्गीता श्री व्यास जी की कृपा से ही हमे मिली है नहीं तो गीता केवल महाभारत की एक घटना मात्र ही होकर रह जाती। व्यास जी की कृपा से ही गीता एक अमर घटना बन गई।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से गुरु पूजा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना मानव कल्याण के लिए एक सराहनीय प्रयास है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। कोरोना काल में रक्त की कमी हो गई थी जिसे इस प्रकार के शिविर आयोजित करके ही पूरा किया जे सकता है। उपायुक्त ने रक्तदानियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लोग मानव कल्याण के लिए बड़ा ही पुण्य कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर जीओ गीता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सुदर्शन अग्रवाल, के.डी.बी. के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, जीओ गीता के मीडिया प्रभारी रामपाल शर्मा, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा, हंसराज सिंगला, मलिक विजय आनंद, खरैती लाल सिंगला, महेंद्र सिंगला, विजय नरूला, एम. के. मोदगिल, गिरिवर शर्मा, भारत भारद्वाज, सुनील वत्स, विजय बावेजा, हर्ष सलूजा, रमाकांत, सुरेंद्र बजाज, महेश गुप्ता, शशि भूषण मित्तल, अधिवक्ता पवन गुप्ता एवं राजन सपड़ा, दीपक आहुजा, राजेश ललित, श्याम आहुजा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।