न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ पंजाब के ऑफ सेट प्रिटिंग एसोसिएशन (ओपीए) के साथ गुरूवार को एमओयू हुआ। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा व ऑफ सेट प्रिंटिंग एसोसिएशन (ओपीए) के प्रधान प्रवीन अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू में एक साथ 150 से अधिक प्रिटिंग और पैकेजिंग के लघु और बड़े उद्योगों ने एक साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रिटिंग और पैकेजिंग के अध्यापकों व विद्यार्थियों को उद्योगों के बारे में प्रशिक्षण देने, समय-समय पर नई तकनीकों के बारे में वर्कशाप और सेमिनार के माध्यम से उनको पारंगत किया जाएगा जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शैक्षणिक औद्योगिकी रिश्ते ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का पहला कदम है। डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा कि उद्योगों की मांग को देखते हुए ही नई शिक्षा नीति के आधार पर पाठ्यक्रमों के सिलेबस तैयार किए जाएं। वर्ल्ड प्रिंट एंड कम्यूनिकेशन फोर्म के चैयरमेन प्रो. कमल चोपड़ा ने कहा कि प्रिटिंग एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में भारत में कुशल मानव संसाधन की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए एकेडमिक और औद्योगिकी संस्थाओं को एक साथ आगे आना पडे़गा। ऑफ सेट प्रिंटिंग एसोसिएशन (ओपीए) के प्रधान प्रवीन अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिकी ईकाईयां हर समय छात्र हित में कार्य करने के लिए सदैव तैयार हैं।
इस अवसर पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा ने बताया कि इस एमओयू से विश्वविद्यालय के छात्रों को रोजगार मिलने के अवसर बढ़ेंगे। एमओयू के कन्वीनर कंवरदीप शर्मा ने बताया कि छात्रों के हित के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और आने वाले समय में और भी प्रिटिंग, पैकेजिंग और ग्राफिक्स की औद्योगिक ईकाईयों के साथ एमओयू किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. बीएस बोडला, डॉ. एमके मोदगिल, अश्वनी गुप्ता, अमन गुप्ता मौजूद थे।