न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बंद मकान में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस उप अधीक्षक सुभाष चंद्र ने दी है। उन्होंने बताया है कि थाना शहर थानेसर पुलिस ने बंद मकान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 2 किवंटल 79 किलो 640 ग्राम गांजा बरामद किया था, जिसके आरोपी की तलाश की जा रही थी। 21 जुलाई 2021 को थाना शहर थानेसर पुलिस ने नशीला पदार्थ गांजा को बंद मकान में मिट्टी में दबाकर रखने के आरोपी रुलिया राम पुत्र फकीरिया राम वासी गांधी नगर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रुलिया राम पुत्र फकीरिया राम वासी गांधी नगर कुरूक्षेत्र के मकान सिल्वर सिटी में आरएस फायर वर्कस के पीछे वाली गली में भारी मात्रा में गांजा बेचने के लिए मकान में रखा हुआ है। कई दिनों से कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। उस मकान अंदर एन्ट्री पर कोई गेट नहीं है व अन्दर बने एक कमरे पर ताला लगा हुआ है। जिसकी तलाशी ली जाए तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है ।
पुलिस टीम ने सिल्वर सिटी में आरएस फायर वर्कस के पीछे वाली गली में बंद मकान पर जाकर रेड की।मकान के अंदर जाकर चेक करने पर गांजा नहीं मिला था। गहनता से तलाश करने पर कमरे के अन्दर मिट्टी को खोद कर देखने पर मिट्टी में प्लास्टिक के कट्टों में दबा हुआ गांजा बरामद हुआ था । जिसका वजन करने पर गाजां का वजन 2 किवंटल 79 किलो 640 ग्राम गांजा हुआ था । थाना शहर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम नशीला पदार्थ रखने के आरोपी की तलाश कर रही थी।इस मामले में आरोपी गांधी नगर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अदालत के आदेश पर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।