Friday, November 22, 2024
Home haryana विधायक के तल्ख तेवर,बारिश से उत्पन्न हालात पर उठाए सवाल

विधायक के तल्ख तेवर,बारिश से उत्पन्न हालात पर उठाए सवाल

by Newz Dex
0 comment

लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जनता की परेशानियों पर लिया संज्ञा

न्यूज डेक्स संवाददाता

जींद।जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में वीरवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और इसमें जिला परिषद की सीईओ डा. किरण सिंह भी मौजूद रही। इस बैठक में बारिश के बाद शहर में हुई जलभराव की स्थिति, सीवरेज सफाई, बारिश के चलते धंसी हुई सड़कों की स्थिति, अंडरपास में जलभराव की स्थिति, शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, गांव अहिरका तथा हैबतपुर के तालाबों कि पानी निकासी की व्यवस्था, मेन कैथल रोड से जीतगढ़ तक निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने बारे तथा दालमवाला से रायचंदवाला सड़क के विस्तारीकरण खटकड़ से बरसोला सड़क के विस्तारीकरण पर अधिकारियों से जवाब तलबी की। 

इस दौरान विधायक ने तलख तेवर अपनाए और बारिश के बाद उपजे हालातों से जींद की जनता को हुई परेशानी को लेकर सवाल किए। बैठक में रोहतक रोड बाईपास निर्माणाधीन रेलवे पुल पर बीती रात हुए हादसे पर भी संज्ञान लिया और निर्माणाधीन पुल के दोनों सिरों को बंद करने और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक को कहा कि शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था पर तुरंत संज्ञान लिया जाए अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने का काम करें।

विधायक ने नगर परिषद लोक निर्माण विभाग तथा नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़क धंसी हैं तीन दिन के अंदर सभी सड़कें मोटरेबल करवाने का कार्य किया जाए।-अमरूत स्कीम के तहत क्यों नहीं करवाए गए समय रहते काम-विधायक ने बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अमरूत स्कीम की मेन होल से मेन होल कंप्रेशर जांच कराने के आदेश दिए। विधायक ने यह भी कहा कि तीनों विभाग लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय तथा जनस्वास्थ्य विभाग एक ज्वायंट टीम तैयार कर शहर के अमृत स्कीम के तहत हुए कार्य की गहनता से जांच करे और इसकी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपे। इसके बाद नई सड़क बनाने का कार्य किया जाएगा।

आदर्श ग्राम योजना तथा पीआरआई ग्रांट के खर्च पर मांगा जवाब

विधायक ने विधायक आदर्श ग्राम योजना तथा पीआरआई ग्रांट के खर्च किए जाने पर खंड पंचायत विकास अधिकारी से जवाब-तलबी की तथा ग्रामीण विकास में तेजी लाने के आदेश दिए। इसके बाद विधायक ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे लोक निर्माण जनस्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक ली, जिसमें विभागीय तौर पर नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने बैठक का संचालन किया। इसमें कैथल रोड के अमरहेड़ी गांव के पास सड़क को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

पटियाला चौक से नगूरां तक सड़क का टेंडर 10 अगस्त को

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि 30 करोड़ रुपये की लागत से पटियाला चौक से नगूरां तक सड़क का टेंडर 10 अगस्त को लगाया जाएगा, जिससे शहर की प्रमुख समस्या से निजात मिलेगा। विधायक ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों पर तल्ख तेवर दिखाते हुए पिंडारा रेलवे लाइन के ओवरब्रिज तथा जेल के पास जींद पानीपत रेलवे लाइन पर बनने वाले ओवरब्रिज की समय सीमा निर्धारित की। विधायक ने पांच सितंबर तक पिंडारा ओवरब्रिज को शुरू करने तथा 30 सितंबर तक जेल के पीछे वाले ओवरब्रिज शुरू करने के निर्देश दिए।बाद में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जींद के नरवाना रोड से हांसी रोड में मिलने वाले रिंग रोड के प्रपोजल को केंद्र से नामंजूर किया गया है।

इसके लिए अब वह नए सिरे से राज्य सरकार से टेकअप करेंगे तथा इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष पेश करेंगं। विधायक ने कहा कि अब हर महीने विभागीय बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी। रायचंदवाला से दलामवाला सड़क के विस्तारीकरण के लिए दो अगस्त को नया टेंडर लगाया जाएगा तथा सफीदों रोड के निर्माण के लिए 10 दिन बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा कैथल रोड से जीतगढ़ की सड़क का कार्य 31 अगस्त को पूरा कर लिया जाएगा।

सब्जी मंडी की पानी निकासी की समस्या हुई दूर

विधायक ने बताया कि 50 लाख से ऊपर की परियोजना से जींद की सब्जी मंडी की पानी निकासी की परियोजना का शुभारंभ हो गया है, जिससे सब्जी मंडी की समस्या दूर हो गई है। विधायक ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी तथा जीएम रोडवेज तथा जन स्वास्थ्य विभाग के बीच नए बस स्टैंड को शुरू कराने के लिए वीरवार को समन्वय स्थापित करवाया गया है। निकट भविष्य में नए बस स्टैंड को शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी जिसमें विभागों के आपसी पत्राचार की आवश्यकता है। उसको पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है और जींद को एक सुंदर शहर बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में रोडवेज महाप्रबंधक गुलाब सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय नेशनल हाइवे अथॉरिटी हिसार तथा रोहतक के अधिकारी, नगर परिषद जींद के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह जांगड़ा, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशेल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत कुमार तथा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता, कैथल भाजपा के जिला महामंत्री डा. राज सैनी, गुलशन कुमार आहूजा, सुनील वशिष्ठ एवं विधायक के निजी सचिव मोहित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00