स्वाध्याय को प्रोत्साहन के लिए स्वयं पोर्टल से ऑनलाइन कोर्स कर सकेंगे विद्यार्थी: प्रो. त्रिपाठी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 26 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का यूआईईटी संस्थान तकनीकी कोर्स में निरंतर प्रगति के पथ पर कार्य कर रहा है इसी के अंतर्गत बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी प्रोफ़ेसर सीसी त्रिपाठी के नेतृत्व में बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने बताया की कुलपति डॉ. नीता खन्ना का तकनीकी शिक्षा में विशेष रुचि के कारण विश्वविद्यालय कई नए प्रोग्राम सबंधित तकनीकी महाविद्यालयों के माध्यम से शुरू कर रहा है। आज साइबर क्राइम का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है जिसके कारण समय-समय पर समाज को इसकी हानि उठानी पड़ती है। इन विषयों को अच्छी तरह से समझने और तकनीकी सक्षम छात्रों को तैयार करने के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल डाटा साइंस जैसे नए प्रोग्राम की सहमति प्रदान की है जिसके कारण बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में इस विषय के कारण जहां साइबर अपराध रोकने में सक्षम मानव संसाधन का विकास होगा, वही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग के साथ कार्य को बहुत ही सरल तरीके से वह कम समय में किया जा सकेगा।
इसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवम् डाटा साइंस के अध्ययन के माध्यम से एक ही स्थान पर हर प्रकार का डाटा को एकीकरण कर और इसका आंकलन कर बहुत सारी समस्याओं का समाधान पाया जा सकेगा। प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में बीटेक कोर्स 160 क्रेडिट का है और अब तीव्र गति से अध्ययन करने वाले छात्र 20 अतिरिक्त क्रेडिट प्राप्त करने पर ऑनर्स के साथ डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि जो विद्यार्थी अपने बीटेक कोर्स के दौरान 20 प्रतिशत तक क्रेडिट ऑनलाइन स्वयं पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जो विद्यार्थी उसी विभाग के स्पेशलाइजेशन वाले कोर्स करता है तो उसे स्पेशलाइजेशन की डिग्री भी दी जाएगी। इसी कड़ी में विद्यार्थी अगर दूसरे विभाग के 20 क्रेडिट लेते हैं तो उनको उस डिग्री के साथ दूसरे विषय की माइनर डिग्री दी जाएगी। यह स्वाध्याय के अंतर्गत लर्निंग कार्यक्रम होगा जो स्वयं पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते हैं। यह एनपीटीईएल के माध्यम से किया जाएगा जो विद्यार्थी जिस क्षेत्र में अधिक मेहनत करेगा उसको उसकी मेहनत के अनुसार योग्यता में इजाफा मिल जाएगी।