गांव कालवा में फिर सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही
मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। सफीदों उपमंडल के गांव कालवा के पास बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। विभाग की लापरवाही के ख्चलते वीरवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार अल सुबह गांव कालवा का किसान सुखविंद्र उर्फ भोलू (32) मोटरसाइकिल पर अपने खेत में जा रहा था कि रास्ते में खरकगागर श्मशान घाट के पास बिजली का पोल टूटा पड़ा हुआ था और बिजली के तार सड़क पर गिरे हुए थे।
इस तारों में बिजली का हाईवोल्टेज करंट दौड़ रहा था। किसान सुखविंद्र मोटरसाइकिल समेत बिजली की तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ आवाज होने पर आसपास के काफी किसान मौके पर पहुंच गए और बिजली निगम व पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। सूचना पाकर निगम के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची। निगम के कर्मचारियों ने पीछे से लाईन को बंद किया। उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तारों से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया तथा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर पुलिस ने मृतक किसान के भाई सोनू की शिकायत पर बिजली निगम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक किसान के भाई सोनू ने कहा कि सुबह करीब सवा 4 बजे वह खेत में पानी लगा रहा था। उसने अचानक बिजली की केबल से चिंगारियां उठती हुई दिखाई दी और ऐसा लगा कि कुछ टकराया है। मैं 5 एकड़ ही दूर था और मैं भागकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरा भाई सुखविंद्र गांव बुड्ढा खेड़ा से गांव खरकगागर जाने वाली सड़क पर पड़े हुए टूटे खंभे व उसकी तारों के करंट की चपेट में आ चुका था। मेरे भाई की मोटरसाइकिल पास ही पड़ी हुई थी। उसने कहा कि मेरे भाई ने यहां पर ठेके पर जमीन ली हुई थी।
उसने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई सुखविंद्र की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि जहां पर यह घटना घटित हुई वहां पर यह खंभा टूटा हुआ पड़ा था और उसके करंट चख्ल रहा था। इसके अलावा यहां कई अन्य खंभे भी टेढ़े हुए पड़े है और किसी भी वक्त गिरने की स्थिति में हैं। विभाग का इन खंभों को सीधा करने की तरफ कोई ध्यान नहीं है।
गांव खातला में भी आया था इसी प्रकार का मामला सामने
कुछ इसी प्रकार का मामला सफीदों खंड के गांव खातला में भी सामने आया था। यहां एक महिला माया देवी के ऊपर बिजली का खंभा गिरने से उसकी मौत हो गई थी। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों व परिजनों ने सफीदों के खानसर पर चौंक पर मृत्तक महिला का शव रखकर जींद-पानीपत रोड जाम कर दिया था। उस मामले में भी बिजली निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे घटनाक्रम में परिजनों ने बिजली निगम को दोषी ठहराया था। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बिजली विभाग के अनेक खंभे आढे-तिरछे व झुके हुए खड़े है। पिछले एक साल से किसी भी घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक अनेक बार अवगत करवाया लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। विभाग की लापरवाही के कारण महिला मायादेवी की मौत हुई है।