न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। वीरवार को एक कार में सवार लोगों ने उपमंडल सफीदों के हाडवा गांव के पास इसी गांव के 48 वर्षीय व्यक्ति सतप्रकाश उर्फ सत्तू की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर सफीदो के एएसपी नितीश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और मौका देखा। पुलिस ने मृतक के भाई विजय प्रकाश के बयान पर इसी गांव के सतबीर व उसके तीन बेटों जगफू ल, राहुल, रविंद्र तथा एक अन्य के विरूद्ध हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहम मामला दर्ज किया है।
पिल्लुखेड़ा पुलिस को दिए बयान मे मृतक के भाई विजय प्रकाश का कहना है कि उसके भाई ने रोझला माईनर के समीप खेती की जमीन ठेके पर ली हुई है, जिसमें धान की रोपाई को नर्सरी से पौध निकालकर उसकी गठरी बांध उसने आज सत्तू की मोटरसाईकिल पर रखवाई थी और वह रामनगर-हाडवा रोड पर चल पड़ा था कि बीच रास्ते कुछ दूरी पर ही एक सफेद रंग की एक कार में से सतबीर के तीन बेटे जगफूल, राहुल व रविंद्र उतरे जिनके हाथों मे पिस्तौल थे।
उसका कहना है कि तीनों ने उसके भाई पर गोलियां चलाई और आरोपी सतबीर कार की चालक सीट पर बैठा रहा जहां एक अन्य व्यक्ति भी उसके साथ था जिसे वह नही जानता। उसने बताया कि गोलियां लगने से उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर इसके बाद असले सहित फरार हो गए। उसने अपराध का कारण जमीनी रंजिश को बताते हुए कहा कि आरोपी सतबीर के साथ उनका सिविल केस जमीन का हाईकोर्ट मे चल रहा था जिसमे हाईकोर्ट ने फैसला उनके हक में सुनाया है और इसी रंजिश में आरोपियों ने उसके भाई की हत्या की है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इसके वारिसों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू की है।