न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय एवं छात्रावास में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले सभी विद्यार्थियों ने वेद विद्यालय के संस्थापक आचार्य स्व. बलराम शांडिल्य के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर स्व. बलराम शांडिल्य की धर्मपत्नी राजबाला ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक ने गुरु पूर्णिमा की महिमा बताते हुए कहा कि इस दिन गुरु की पूजा करके उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है। गुरु ही ज्ञान का मार्ग दिखाता है और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा भगवान से भी बड़ा माना गया है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को गुरु के चलाए मार्ग पर चलना चाहिए। स्व. बलराम शांडिल्य आचार्य को नमन करते हुए नरेश कौशिक ने कहा कि उन द्वारा लगाया गया वेद विद्यालय रूपि पौधा आज वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरु आचार्य नरेश कौशिक की पूजा अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर संदीप कौशिक, सतीश अत्री, जितेंद्र, रमेश पाराशर, रिंकू, बलराम, संदीप, कोमलांश शांडिल्य, अमित, कमल, आशुतोष, सतीश, नितीन, रजत, रमेश, मंदीप, रोहित व आज्ञाराम सहित अन्य मौजूद रहे।