जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव त्यागी ने गुरुग्राम स्थित चौटाला के आवास पर मिलने पहुंचे,कर्ण चौटाला रहे मौजूद
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की सक्रियता का अंदाजा पहले से सभी राजनीतिक दलों को था। ठीक वैसे ही हो रहा है,जैसी चर्चा थी।वैसे तो हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं,मगर पिछले दिनों प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होने का बयान दे चुके ओमप्रकाश चौटाला अगले दिनों में गांव गांव जाकर कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने की बात भी कह चुके हैं।
हरियाणा में उनकी गिनती अग्रणी संगठनकर्ता नेता के रुप में होती है। उम्र के इस पड़ाव में उनका जज्बा उनके चाहने वालों में जोश भर रहा है,इसका अंदाजा भी उनकी पिछले बैठकों में हो चुका है। पिछले माह एक सड़क हादसे में चोटिल होने और बाजू पर प्लास्टर के बावजूद वे कई बार कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच दिख चुके हैं। अगले दिनों में उनकी यह सक्रियता प्रदेश की राजनीति में कितना उफान ला पाएगी,इस पर सभी की नजर होगी।
राजनीति और राजनीति हस्तियों पर नजर रखने वाले यह भली जानते भी है कि चौटाला परिवार के संबंध देश के कई दिग्गज राजनेताओं के साथ हैं। अगले दिनों में इनसे मुलाकातों का सिलसिला भी शुरु होगा। वैसे भी अब उनकी बाजू से प्लास्टर हट चुका है। इसकी वजह से उनकी सक्रियता थोड़ी बाधित थी। चौटाला के प्रवक्ता उनके अगले दिनों में होने वाले टूर प्रोग्राम की खबरें भी मीडिया को भेज रहे हैं और यह सिलसिला 24 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। इससे पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी से उनकी मुलाकात चर्चा में है।
जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला से उनके गुरूग्राम स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। केसी त्यागी ने ओम प्रकाश चौटाला से उनका कुशलक्षेम पूछा और करीब 2 घंटे तक इनेलो सुप्रीमो के निवास पर रहे और दोपहर का भोजन भी दोनों ने एकसाथ किया। इस दौरान केसी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर ओम प्रकाश चौटाला की बात करवाई और नीतीश कुमार ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
केसी त्यागी ने मुलाकात के दौरान स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के साथ उनके अनुभवों को भी सांझा किया। गौरतलब है कि केसी त्यागी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के साथ प्रगाढ़ रिश्ते रहे हैं और समय-समय पर एक-दूसरे के राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करते रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान कर्ण चौटाला भी मौजूद रहे।