शहर पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर और फर्जी लोगों को खड़ा कर जमीन पर 7 लाख रुपए लोन लेने के आरोपी तिगड़ाना हाल आबाद पटियाला चौक स्थित जवाहर नगर निवासी सुरेंद्र पांचाल को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि शहर के भगवान नगर निवासी चंद्रभान ने 8 अप्रैल 2019 को सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई चांदीराम की 19 मार्च 2017 को मौत हो गई थी। जवाहर नगर के सुरेंद्र ने केनरा बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर किसी और महिला को खड़ी कर चांदीराम की जमीन पर 7 लाख रुपए का लोन ले लिया था।
यह सब केनरा बैंक रोहतक के अधिकारियों ने गलत तरीके से सुरेंद्र को गारंटर बनाकर फिर एक कृष्ण नामक महिला को खड़ी कर किया। उन्होंने इस धोखाधड़ी के बारे में उस समय पता चला, जब वह केनरा बैंक रोहतक गए और वहां पर पूछताछ की। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र पांचाल, कृष्णा और बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर लोन देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी सिटी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेंद्र पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है।