Monday, November 25, 2024
Home haryana माईनिंग आफिसर सस्पेंड और जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए का तबादला

माईनिंग आफिसर सस्पेंड और जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए का तबादला

by Newz Dex
0 comment

खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने अवैध माईनिंग व माईनिंग क्षेत्र में प्रयोग में लाये जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों की शिकायतों पर लिया कड़ा संज्ञान

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रायपुररानी व बरवाला में मक्खियों की समस्या के समाधान के दिये निर्देश

न्यूज डेक्स संवाददाता

पंचकूला। जिला में अवैध माईनिंग व माईनिंग क्षेत्र में प्रयोग में लाये जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुये खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा को निलंबित करने व जिला परिवहन अधिकारी-सह-सचिव आरटीए अमरेंद्र सिंह का स्थानांतरण करने के निर्देश दिये है। संदीप सिंह आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गायेल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान 28 जून 2021 को आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में रखे गये 13 मामलों में अब तक की गई कार्रवाही की समीक्षा की गई।

समिति की पिछली बैठक के दौरान गांव बड़ोना कलां रायपुरानी में रात के समय में डांगरी नदी में से बडोना कलां के रास्ते अवैध माईनिंग करके रेत ढुलाई की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए संदीप सिंह ने निर्देश दिये थे कि जिला में जहां-जहां बिना लाईसेंस के अवैध माईनिंग की जा रही है, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही माईनिंग गार्ड की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाये। ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्धारित माईनिंग क्षेत्र में प्रयोग में लाये जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों का नियमित रूप से नियमानुसार निरीक्षण कर चालान करने के निर्देश दिये थे लेकिन दोनों ही अधिकारी आज कष्ट निवारण समिति के समक्ष इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दें सके।

गांव बरवाला में गेहूं की फसल में आग लगने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजा न मिलने की शिकायत पर संदीप सिंह ने जिला राजस्व अधिकारी को इस संबंध में 30 जुलाई 2021 तक मुआवजा देने की तिथि सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गांव नग्गल में बीपीएल कालोनी में 100-100 गज के रिहायशी मकानों के बीच से जा रही बिजली के तारों व खंबों की शिकायत पर समिति को अवगत करवाया गया कि एसडीओ आपरेशन सब डिविजन यूएचवीवीएन बरवाला द्वारा 201937 रुपये का अस्टीमेट बनाकर नगर निगम पंचकूला के कार्यालय में जमा करवा दिया गया हैं और 11 केवी की बिजली लाईनों के स्थानातंरण का कार्य 3 सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा।

गांव बिटना तहसील कालका में ठेकेदार द्वारा गली के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने की शिकायत पर समिति को अवगत करवाया गया कि गली के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिये संबंधित एजेंसी को जांच का कार्य सौप दिया गया हैं। उन्हें बताया गया कि एजेंसी द्वारा सेंपलिंग का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा तथा उसके उपरांत 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जायेगी।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रायपुररानी व बरवाला में मक्खियों की समस्या के समाधान के दिये निर्देश

ब्लाक रायपुरानी व बरवाला क्षेत्र में मक्खियों की समस्या के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह से कहा कि वे इस समस्या के निदान के लिये प्रभावित क्षेत्रों की पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन की बैठक लें, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ साथ पोल्ट्री किसानों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने निगरानी कमेटी बनाने के निर्देश भी दिये, जिसमें गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया जाये। इस कमेटी का कार्य मक्खियों से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना व संबंधित विभागों द्वारा मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना होगा। बैठक में बताया गया कि पशु पालन एवं डेयरी विभाग पंचकूला द्वारा अब तक लगभग 72 पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया हैं और शेष पोल्ट्री फार्मों के निरीक्षण का कार्य जारी है।

ग्राम पंचायत चिकन ब्लाक पिंजौर द्वारा कुछ पंचायतों का सब सेंटर सूरजपुर से पिंजौर अस्पताल में स्थानातरित करने के अनुरोध पर सिविल सर्जन डा. मुक्ता ने समिति को अवगत करवाया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन पंचायतों को पिंजौर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिये स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।
गांव जलौली में पानी के ट्यूब्वैल खराब होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने समिति को अवगत करवाया कि एक नये ट्यूब्वैल का प्रस्ताव वाटर सप्लाई सीवरेज बोर्ड को भेजा गया था और इसकी स्वीकृति मिल गई हैं। ट्यूब्वैल लगाने के लिये टेंडर लगा दिये गये हैं तथा शीघ्र ही काम शुरू कर लिया जायेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरजीत कौर, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा व जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ, कंवर सेन सिंघला, वरिन्द्र गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंगल, अजय मित्तल, दीपक शर्मा, विजय कालिया, वीरेंद्र राणा, संजीव कौशल, हरेंद्र मलिक, गुरुदेव सिंह, परमजीत कौर, कमल शर्मा, अरविंद सिहल, आशुतोष वर्मा, डा. राजीव रतन, योगेंद्र योगी, रामदयाल नेगी, गुरूनामदास संधु, नरेंश सेन, भुवनजीत सिंह, जितेंद्रनाथ शर्मा, इंद्रलाल जुनेजा, पवन कुमार धीमान, फूल सिंह, जसमेर सिंह, सुरेंद्र शर्मा व सुरजीत राही सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00