कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी सुभाष चंद को भी दी लिखित शिकायत
सिख कौम पर अभद्र टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : अजराना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान ग्रुप) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश और उसके साथियों द्वारा सिखों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर सिखों में रोष पनप रहा है। रोष स्वरूप सिख संगत ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में एकत्रित हुई और सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंची और डीडीपीओ प्रताप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सिख संगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वहां पर नारेबाजी के बाद डीएसपी सुभाष चंद को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान महासचिव सुखबीर सिंह मांडी, शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी के मैंबर अमरजीत सिंह मोहड़ी, हरकेश सिंह मोहड़ी, धर्म प्रचारी कमेटी के मैंबर जत्थेदार तजिंदरपाल सिंह लाडवा, गुरमीत सिंह पूनिया, गुरमीत सिंह बुट्टर, एसजीपीसी सब ऑफिस अतिरिकत सचिव डा. परमजीत सिंह सरोहा, एसजीपीसी सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौंगोवाल सहित भारी तदाद में संगत मौजूद रही।
कवलजीत सिंह अजराना ने जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार को चेताया कि सिख कौम पर अभद्र टिप्पणी करना और सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने, भडक़ाने और सामाजिक माहौल खराब करने संबंधी है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (मान ग्रुप) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश, प्रवीण मथाना और उनके साथियों द्वारा सिखों पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब इन मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अजराना ने सिख संगत की ओर से कहा कि 28 जुलाई तक यदि गुणी प्रकाश, प्रवीण मथाना व उसके साथियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफतार नहीं किया गया, तो सिख संगत द्वारा महापंचायत करके आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सिखों पर कोई भी मुसीबत आने पर एकत्रित होकर अपने अधिकार की लड़ाई लडऩे का भी आह्वान किया। अजराना ने कहा कि भाकियू (मान) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश दिनांक 22 जुलाई 2021 दिन वीरवार को लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र में एक मांग पत्र देने के लिए आए थे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र सौंपा था।
इस दौरान गुणी प्रकाश ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सिख समाज के खिलाफ धमकी भरे शबदों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सिख संगत में रोष फैल गया। सिख परिवार हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना ने आरोप लगाया कि गुणी प्रकाश के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ है, जिनकी शह पर उसने यह घिनौनी हरकत की हैै। इतना ही नहीं, गुणी प्रकाश ने धमकी और अभद्र शबदों का इस्तेमाल करने से प्रमाणित होता है कि उसके पीछे एक से ज्यादा लोग इस षड्यंत्र में शामिल हैं।
प्रदेशाध्यक्ष कवलजीत सिंह अजराना और सिख संगत ने गुणी प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार करने और यह षड्यंत्र रचने वालों को बेनकाब करने की मांग की। अजराना ने कहा कि देश सेवा में सिख कौम अग्रसर रहती है और देश को आजाद करवाने में 87 प्रतिशत कुर्बानियां सिख कौम ने दी है। मगर आजादी के बाद सिखों के साथ अन्याय हो रहा है और शरारती तत्वों द्वारा निरंतर सिख कौम की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आपसे निवेदन है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। रोष प्रदर्शन के दौरान शिअद के जिला शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड़, हरिंद्र सिंह गोराया, सुखपाल सिंह बुट्टर, दिलबाग सिंह, करनैल सिंह, अमरजीत सिंह नंबरदार, संतोख सिंह, मोहिंदर सिंह, बाबा फतेह सिंह, विक्रम सिंह, अजीत सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के पूर्व हैड ग्रंथी ज्ञानी अमरीक सिंह, जसपाल सिंह सहित भारी तदाद में सिख संगत मौजूद रही।