न्यूज डेक्स इंडिया
चंडीगढ़। मै लाकडाउन के दौरान एकदम खाली थी। खाली समय में क्या करूं यह समझ में नहीं आ रहा है। खाली बैठना मुझको अच्छा नहीं लगता था। फिल्मों का शौक था तो सोचा क्यों न फिल्म ही लिख डालूं। बस यही है छोटी सी वह कहानी जो आपको जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। यह कहना है स्क्रिप्ट राइटर और एक्ट्रेस रजनीत ड्राल का। रजनीत ड्राल की यह कहानी आपको दिखाई देगी फिल्म काला शहर में। जिसमें रजनीत के साथ हैं रॉकी मेंटल फेम करणवीर खुल्लर।
रजनीत ड्राल और करनवीर खुल्लर शुक्रवार को मनीमाजरा स्थित चंडीगढ़ के नंबर वन आन स्पा में पहुंचे थे। आन स्पा का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में रजनीत ड्राल ने कहा कि उनको बचपन से शेर और शायरी का शौक था। उन्होंने तिगमांशु धुलिया की मूवी राग द्वेष में काम किया था। उन्होंने बताया कि इस काला शहर की कहानी नशे के खिलाफ संदेश देती है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी की प्रेरणा पंजाब में पनपता नशा और युवाओं में इसकी लत है। रजनीत ने कहा कि कोविड के कारण फिल्म बनाते समय काफी चैलेंज था पर फिल्म की निर्देशिका और उनकी बहन नवनीत ने इसको बेहद शानदार ढंग से निर्देशित किया।
इस मौके पर करनवीर खुल्लर ने कहा कि उनकी शुरुआत रॉकी मेंटल से हुई थी। वह मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और थिएटर से जुड़े हैं। जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट उनके सामने आई तो उनको काफी अच्छी लगी। करनवीर ने कहा कि इस फिल्म के कलाकारों ने 18 -18 घंटे काम किया और सिर्फ बीस दिन में मूवी शूट की गई। करनवीर ने कहा कि काला शहर एक अच्छा संदेश देती है। जिसको हरेक वर्ग देखना पसंद करेगा।
इस मौके पर करणवीर खुल्लर और रजनीत ड्राल ने आन स्पा की सेवाओं को लेकर काफी ज्यादा खुशी जताई। उनको जब यह मालूम हुआ कि आन स्पा जल्द ही बुजुर्गों के लिए भी अपनी घरेलू सेवा की शुरुआत करने की योजना बना रहा है, तो दोनों ने कहा कि वास्तव में ट्राइसिटी में काफी बुजुर्ग हैं जो कि घुटने के दर्द और कई बीमारियों से परेशान हैं। उनके लिए समस्या है कि वह कहीं नहीं जा सकते हैं। अब इन हालात में यह सेवा काफी लाभदायक होगी।रजनीत ड्राल ने कहा कि स्पा आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक जरूरी अंग बन चुका है। ट्राईसिटी में अच्छे स्पा काफी सीमित हैं। आन स्पा का उन्होंने विजिट किया है और यह स्पा एक प्रोफेशनल स्पा है। जिसकी सेवाएं शानदार हैं।