न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की फरवरी-मार्च 2021 में आयोजित बीकॉम-प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, बीटेक-प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, एमटेक-तीसरे सेमेस्टर, बीजेएमसी-पांचवें सेमेस्टर तथा बीटीटीएम-तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे तथा बीए- प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर/वर्ष/री-अपीयर सेमेस्टर/री-अपीयर वर्ष की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 29 जुलाई को प्रात: 10 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
रोहतक, 24 जुलाई। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की डीडीई की पीजी पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी व एमकॉम की फाइनल वर्ष वार्षिक स्कीम की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 5 अगस्त से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि इन परीक्षाओं के रोल नंबर जल्द ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।