न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीतू ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण व समाज में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जिन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, उनमें इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफटाईम अचीवर्स अवार्ड तथा एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्लयू (पुरस्कार की संख्या दो) व महिला खिलाड़ी शामिल है।
इसी प्रकार, साक्षर महिला समूह सदस्य (पुरस्कार की संख्या दो), सरकारी कर्मचारी (पुरस्कार की संख्या दो), सामाजिक कार्यकर्ता (पुरस्कार की संख्या दो) तथा महिला उद्यमी (पुरस्कार की संख्या दो) के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र व 21 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए राशि तक की नकद राशि दी जाएगी। इसके लिए महिलाएं 18 अक्तूबर 2021 तक आवेदन कर सकती है।
आवेदन के लिए योग्यताएं व शर्तें विभाग की वेबसाइट डब्लयूसीडीएचआरवाई.जीओवी.ईन पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उत्कृष्ट महिलाओं द्वारा समाज में दिए गए अपने योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ आवेदन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय के माध्यम से भेजे जा सकते है। ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए जाते है।