न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भाजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि अधिकारी यह तय कर लें कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और जन-जन को इसका फायदा मिले सकें। सांसद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। शनिवार को सांसद सांपला पहुंचे और अनाज मंडी स्थित सरकारी राशन की दुकान पर उन्होंने प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत लोगों को राशन वितरण किया और लोगों की समस्या सुनी।
सांसद ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निदान किया और कहा कि प्रत्येक वर्ग के लिए सरकार ने कई योजनाओं को शुरु कर रखा है और अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि अंतिम पंक्ति में खडे़ व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को लेकर प्रत्येक माह स्ट्टेस रिपोर्ट भी अधिकारियों से ली जा रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिनंदन शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र, सतबीर, रिंकू, प्रेम शर्मा आदि मौजूद रहें।