पकड़े गए आरोपी संजीव उर्फ सन्नी पर पहले से दर्ज हैं 8 से ज्यादा मुकदमे
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।अलीपुरा गांव में सुरेश शर्मा की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोपी सुनारियां गांव निवासी युवक संजीत उर्फ सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। अदालत में पेश कर उसे 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी संजीत पूर्व सन्नी वासी सुनारिया कला जिला रोहतक ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, नवीन उर्फ भौलु वासी रिठाल, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर बीते 14 जून को अलीपुरा गांव में रहने वाले सुरेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मृतक सुरेश अपने पुत्र की हत्या के एक मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था, जिसकी अभी तक रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक मनीष सहारण के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब 50 हजार के इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी को भी सीआईए स्टाफ ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, जान से मारने की धमकी देने वह अन्य धाराओं के तहत 8 से अधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी संजीत उर्फ सन्नी को अदालत में पेश करके 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयोग असला बरामद करके अन्य साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे। आरोपी के अन्य वारदातों में शामिल होने का भी पता लगाया जाएगा।