साइकिल चलाने से व्यायाम के साथ-साथ इम्यूनिटी सिस्टम होता है मजबूत : सतीश मलिक
चलो संवाद करें कार्यक्रम के तहत लोगों से की पुस्तकें दान करने की अपील
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। ग्लोबल वार्मिंग के कारण लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण व नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वंदे मारतम यूथ ब्रिगेड द्वारा रोहतक शहर में रविवार सुबह साइक्लिंग व रनिंग यात्रा निकाली गई, जिसे मुख्यातिथि एमडीयू के लाइब्रेरियन सतीश मलिक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदे मारतम् यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मदन नवोदय ने की। यह यात्रा एमडीयू गेट नंबर 2 से शुरू होकर पंडित नेकीराम कॉलेज, डी-पार्क, मानसरोवर पार्क से होते हुए वापिस एमडीयू के गेट नंबर 2 पर पहुंची, जहां इसका विधिवत रुप से समापन किया गया। इसके अलावा युवाओं ने चलो संवाद करें कार्यक्रम के तहत लोगों से अनउपयोगी पुस्तकें दान करने की भी अपील की गई।
यात्रा को रवाना करने से पहले मुख्यातिथि सतीश मलिक ने युवाओं को स्वस्थ रहने और पर्यावरण को भी स्वस्थ रखने के लिए साइकलिंग और रनिंग को बहुत जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से व्यायाम के साथ-साथ इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाने से इम्यून सेल्स सक्रिय हो जाते हैं और बीमार होने का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक कार्यों में लगातार भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
वंदे मातरम यूथ ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने साइकलिंग और रनिंग यात्रा के दौरान लोगों को पॉलीथीन प्रयोग न करने और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर अध्यक्ष मदन नवोदय ने ब्रिगेड के बारे में कहा कि वंदे मातरम यूथ ब्रिगेड विभिन्न युवा क्लबों के माध्यम से युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोडऩे का मंच है। उन्होंने कहा कि हम यूथ को मिलकर जमीनी स्तर पर रचनात्मक कार्य करने चाहिए। युवाओं को हमेशा संवाद और सवाल करने चाहिए। इस मौके पर बिग्रेड के उपाध्यक्ष नवीन कुमार, महा सचिव देवेन्द्र कुमार, एमडीयू यूनिट अध्यक्ष सीए सतपाल कुमार, सचिव लोकेश, कैशियर सीए प्रतीक, अजय, कुलदीप परमार, अनूप आदि मौजूद रहे।