न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 27 अगस्त। सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा ने कहा कि मोबाइल ऐप से किसान कृषि प्रबंधन के यंत्र किराए पर बुक कर सकेंगे। आगामी सीजन में धान की पराली को जलाने से रोकने के लिए किसानों को जिला में उपलब्ध कस्टम हायरिंग सेंटर से फसल आवेश प्रबंध के लिये कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनका किराया जिला स्तरीय कमेटी द्वारा तय किया गया है, क्योंकि यह कृषि यंत्र काफी महंगे होने कारण आम किसान खरीद नहीं सकता।
इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप सीएचसी फॉर्म मशीनरी बनाई गई है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी किसान अपने नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर पर कोई भी कृषि यंत्र बुक करवा सकता है। इस एप को डाउनलोड करवाने के लिए विभाग ने पिछले वर्ष एक जन अभियान चलाया था जो कि बहुत ही सफल रहा।
उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में सीआरएम वह एसएमएएम स्कीम के तहत पिछले 3 वर्ष में 249 कस्टम हायरिंग सेंटर अनुदान पर स्थापित करवाए जा चुके हैं, जो मोबाइल एप रजिस्टर्ड करवाए जा चुके हैं, जिसमें लगभग पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र में मौजूद हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि इन कृषि यंत्रों को किराए पर लेने के लिए अपने-अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके इस एप का भरपूर फायदा उठाए।
बाक्स
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने पर ही मिलेगा कृषि यंत्रों पर अनुदान
सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है, जिसके लिए किसानों को मरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सीआरएम/स्मैम स्कीम के अंतर्गत आनलाईन आवेदन कर दिया है, वे किसान भी अपना पंजीकरण 31 अगस्त तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा ले, तभी उन्हें कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ मिल सकेगा।