न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा वन विभाग की ओर से पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के 28 से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से वनों के संरक्षण के उपाय, वृक्षों का महत्त्व एवं बढ़ते प्रदूषण के कारणों को दर्शाया। जहां गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा लावण्या ने पेंटिंग प्रतियोगिता में एवं प्रश्नोत्तरी में दशमी कक्षा के छात्र शिवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
वहीं कक्षा अष्टम की छात्रा कोनिष्का ने द्वितीय स्थान,दसवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।कार्यक्रम में उपस्थित खेल मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी,शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला एवं कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया। विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.घनश्याम शर्मा, प्रबन्धक पवन गुप्ता एवं प्राचार्य नारायण सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।