2 लाख रुपये से बनाया जाएगा जत्थेदार करतार सिंह झबबर पुस्तकालय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। साका ननकाना साहिब में अहम भूमिका निभाने वाले जत्थेदार करतार सिंह झबबर के नाम से पुस्तकालय बनाने के लिए एसजीपीसी ने 2 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया है। यह चैक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के मैंबर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने गुरुद्वारा सिंघ सभा गांव हाबड़ी के प्रधान सतविंदर सिंह को भेंट किया। इस दौरान सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह व गुरुद्वारा निरीक्षक हरमिंदर बीर सिंह भी मौजूद रहे। एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि महंतों से गुरुद्वारा साहिबान को अजाद करवाने के लिए सन 1921 में मोर्चा लड़ा गया, जिसे इतिहास में साका ननकाना के नाम से प्रसिद्ध है। साका ननकाना साहिब में जत्थेदार करतार सिंह झबबर ने अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान बनने के बाद जत्थेदार करतार सिंह झबबर का परिवार कैथल के गांव हाबड़ी में आ कर बस गया। साका ननकाना साहिब की शताबदी को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी धार्मिक समागम करवाए गए थे। इसी श्रृंखला में गांव हाबड़ी में भी 28 फरवरी 2021 को विशाल धार्मिक समागम करवाया गया था, जिसमें एसजीपीसी प्रधान बीबी जगीर कौर ने विशेष रूप से शिरकत की थी। इस दौरान संगत को संबोधित करते हुए प्रधान बीबी जगीर कौर ने जत्थेदार करतार सिंह झबबर के नाम से पुस्तकालय बनाने के लिए २ लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की थी, जिसे पुरा करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा अब यह राशि गुरुद्वारा सिंघ सभा गांव हाबड़ी को दी गई है।