न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग व केयू रूसा प्रोजेक्ट के सतत शिक्षा के लिए केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रदर्शन में प्रोफेशनल्स के लिए कौशल विकास विषय पर 8 दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन 29 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जा रहा है। डीन एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्षा व कार्यशाला की संयोजिका प्रोफेसर शुचिस्मिता ने बताया कि इस कार्यशाला में संगीत गायन, संगीत वादन सितार, तबला वादन, शास्त्रीय नृत्य कत्थक एंव सांगीतिक रिकार्डिंग सहित पांच विधाओं का क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी कार्यशाला में तीन विधाओं में हिस्सा ले सकेगा तथा इस कार्यशाला का शुल्क तीन सौ रुपए मात्र है। इन विधाओं के विशेषज्ञों के रूप में क्रमशः संगीत गायन के लिए प्रो. यशपाल शर्मा, संगीत वादन सितार के लिए पं. डा. हरविन्द्र शर्मा, तबला वादन के लिए डा. राहुल स्वर्णकार, शास्त्रीय नृत्य के लिए डा. शुभ्रा अरोड़ा एवं सांगीतिक रिकार्डिंग के लिए डा. रवि गौतम प्रशिक्षण देंगे।
कार्यशाला की संयोजिका प्रोफेसर शुचिस्मिता ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए 28 जुलाई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है तथा इसके लिए लिंक https://forms.gle/mxTMU4UhTwEcQjc39 भी जारी कर दिया गया है तथा उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला सभी के लिए है, संगीत में रूचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य इसमें हिस्सा लेने वाले अभ्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से तैयार करना है। इस कार्यशाला को पूर्ण करने के बाद अभ्यार्थी अपना स्वयं का कार्य कर सकेगा। इस कार्यशाला की सह-संयोजिका डा. आरती श्योकंद, कोर्डिनेटर डा. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल तथा आयोजन सचिव डा. अशोक कुमार शर्मा होंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।