–जम्मू क्षेत्र के मेहर रामबण क्षेत्र में हुआ हादसा,प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार का अनियंत्रित होकर गिरी थी नदी में
– कार में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार,पत्नी आशारानी,पुत्र सचित भगत और मेहुल भगत से थे सवार
न्यूज डेक्स इंडिया
जम्मू।पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ स्विफ्ट कार में श्रीनगर से जम्मू आ रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और अनियंत्रित हुई कार नदी में जा गिरी। घटना मेहर रामबण के पास हुई। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस टीमें और आरपीएफ टीमें भी जुटी हुई हैं। सूचनानुसार मूल रुप से जम्मू वासी आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पुत्र महेंद्र नाथ अपनी पत्नी आशारानी,पुत्र सचित भगत और मेहुल भगत के साथ श्रीनगर गए हुए थे।
वहां वापिस लौटते समय जम्मू क्षेत्र के मेहर रामबण के समीप कार पर नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि स्विफ्ट डिजायर कार नंबर नंबर जेके 02 सीएम 7664 को ड्राईव कर रहे व्यक्ति से गाड़ी बेकाबू होकर नदी में जा गिरी।समाचार लिखे जाने तक नदी में गिरी कार में सवार आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर,पत्नी और बच्चों की तलाश जारी थी,लेकिन इनका सुराग नहीं लग सका था। संयुक्त रुप से सर्च अभियान जारी है। प्राप्त सूचनानुसार कुछ समय पहले ही सब इंस्पेक्टर दक्षिण भारत से ट्रांसफर होकर अपने गृहक्षेत्र में आया था।