न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रेजांगला शौर्य समिति की टीम ने स्थानीय जिला युद्ध स्मारकों पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के परिवारों को राष्ट्रीय परिवार मानकर सरकार की हर कल्याणकारी सौगात पर सबसे पहला हक शहीद परिवारों को दिये जाने की अपील की गई।
दूसरे विश्व युद्ध में आजाद हिंद फ़ौज में जिला के सैनिकों और शहीद जवानों का ब्यौरा उपलब्ध कराने की भी सरकार प्रशासन से इस अवसर मांग की गई । इस अवसर पर समिति के उप प्रधान राव केहर सिंह एडवोकेट, जिला बार एसोशियशन के पूर्व प्रधान राव रघुबीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता के आर खुराना,अशोक यादव एडवोकेट,नरेश चौहान एडवोकेट,राव शंकर सिंह पूर्व नेवी अधिकारी,ईश्वर सिंह,स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य एवं गुमनाम शहीदों और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना के गुमनाम सिपाहियों की तलाश में जुटे श्रीभगवान फोगाट,भव्य खुराना आदि ने कारगिल शहीदों के जयकारे लगाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
फौगाट का कहना है कि देश पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर चुके इन गुमनाम शहीदों और सैनिकों के लिए वह मरते दम तक इनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। इनमें कइयों का रिकार्ड खोज कर इन्हें हक दिला चुकें हैं,जबकि अभी भी अनेकों का रिकार्ड गायब है। उन्होंने कहा कि कई स्वतंत्रता सेनानी परिवार अपने बुजुर्गों का रिकार्ड प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं,लेकिन उन्हें आज तक उचित सम्मान नहीं मिला।