घंटों लाश के आसपास घूमता रहा हाथी,सुबह हाथी के जाने के बाद पुलिस ने उठाया मृतक का शव
न्यूज डेक्स उत्तराखंड
ऋषिकेश। राजाजी नेशनल पार्क में एक हाथी ने युवक को पटक कर मारा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई,गनीमत ये रही कि मृतक साथी जान बचाने में सफल रहा और दूसरे की जान बच गई। इसी युवक ने पुलिस को जाकर सूचित किया। घटना रविवार आधी रात को हुई थी। मृतक के साथ ने बताया कि राजाजी पार्क की गौहरी रेंज में फूल चट्टी के निकट से वे बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे इसी दौरान हाथी ने ऋषिकेश की गीता नगर कालोनी वासी 28 वर्षीय मनीष डोबरियाल पुत्र कमलेश डोबरियाल पटक कर मारा,जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक मूल रुप से कुल्हार सतपुली पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था।
प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मण झूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल पुत्र राजेश डोभाल निवासी गढ़ी कैंट देहरादून के साथ गरुड़ चट्टी स्थित एक रिजार्ट में काम करता है। घटना के वक्त रात करीब 12 बजे यह दोनों बाइक से रिजार्ट जा रहे थे। इस दौरान फूलचट्टी के निकट हाथी ने हमला कर दिया था। मृतक के साथ द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
बताया गया है कि घटना के बाद घंटों तक हाथी घटनास्थल के आसपास घूमता दिखाई दिया था। सुबह के वक्त जब हाथी वहां से चला गया,तब जाकर मृतक युवक का शव उठाया जा सका। वहीं पुलिस ने सावन माह की वजह से नीलकंठ क्षेत्र में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए वन विभाग को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए कहा है,ताकि लोगों को इस तरह की घटना का शिकार न होना पड़े।