न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। यहां 3 भाइयों का अपहरण कर इन्हें छुड़ाने की एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस प्रकरण की गुत्थी चंद घंटों में सुलझाते हुए अपहरण किए गए तीनों लोगों को छुड़वाने के साथ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस को सूचना मिली थी कि सीसवाल वासी महेंद्र, मिट्ठू और विनोद कुमार का अपहरण हुआ है। अपहरणकर्ता इन्हें छु़ड़ाने की एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। इस सूचना के बाद अग्रोहा थाना पुलिस हरकत में आई और लांधडी वासी सुरेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसका बहनोई सीसवाल वासी महेंद्र सुबह 11 बजे हिसार गया था। शाम को मेरे बहनोई के फोन से काल आई थी कि उसका अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता उसे छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने डीएसपी अभिमन्यु लोहान के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया और इस मामले में फौरी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 13 वासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और इसके बाद उसकी निशानदेही पर सीसवाल निवासी बलजीत, मुंढाल निवासी मोहित, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू को आजाद नगर हिसार में एक पुराने मकान से गिरफ्तार कर सकुशल तीनों मुक्त कराया। पुलिस जांच पता चला है कि सीसवाल वासी बलजीत और बिघड़ निवासी सुरेंद्र उर्फ सिंदर ने योजनाबद्ध तरीके से सीसवाल वासी महेंद्र का अपहरण किया था।